वेब सीरीज

The Family Man 3 : कुछ महीनों का और इंतजार आ रहा श्रीकान्त तिवारी सीजन 3 लेकर, कहां और कब देखें डिटेल्स यहाँ है

The Family Man 3 : मनोज बजपेयी स्टार सीरीज "द फैमिली मैन 3" जल्द ही स्ट्रीम होने जा रही है। एक बार फिर से एक्शन-ड्रामा और श्रीकान्त का जबरदस्त ह्यूमर देखने को तैयार हो जाइए। आइए बताते हैं कब और कहां आ रहा है सीजन 3।

FollowGoogleNewsIcon

The Family Man 3 : मनोज बाजपेयी( Manoj Bajpayee) की मोस्ट अवेटेड सीरीज द फैमिली मैन सीजन 3( The Family Man 3) लेकर आ रही है। इस सीरीज के पहले दो पार्ट को दर्शकों का इतना प्यार मिला की मेकर्स को इसका तीसरा सीजन लेकर आना ही पड़ा। क्राइम-थ्रिलर और ह्यूमर से भरी ये सीरीज लोगों को बहुत पसंद है। श्रीकान्त तिवारी के किरदार में मनोज को खूब पसंद किया जाता है। अब एक्टर मनोज ने शो के तीसरे सीजन पर खुलासा किया है। इस सीजन का प्रोमो वीडियो पहले ही रिलीज हो चुका है अब इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा हट गया। आइए आपको बताते हैं कब और कहां रिलीज हो रही है, द फैमिली मैन 3

Image Source: Amazon Prime

राज एंड डीके डायरेक्टड वेब सीरीज "द फैमिली मैन सीजन 3" लेकर आ रहे हैं। यह सीरीज नवंबर 2025 को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होने वाली है । रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता मनोज बाजपेयी( Manoj Bajpayee ) ने हाल ही में 2025 ओटीटीप्ले अवार्ड्स में पुष्टि की है कि द फैमिली मैन सीज़न 3 नवंबर 2025 में रिलीज होगा। पिछले सीज़न की तरह, यह नया सीजन भी अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।

श्रीकांत तिवारी की मुख्य भूमिका मनोज बाजपेयी( Manoj Bajpayee) ने निभाई है, जिन्हें उनके अभिनय के लिए खूब तारीफ मिली है। श्रीकांत एक सरकारी एजेंट हैं जो देश के लिए जोखिम भरे मिशन संभालते हैं। साथ ही, वह एक देखभाल करने वाले पति और पिता भी हैं, जो आम पारिवारिक समस्याओं से निपटते हैं। उनकी निजी और पेशेवर ज़िंदगी के बीच यही संतुलन इस शो को इतना मनोरंजक बनाता है। शो के सीजन 2 में उनके साथ सामंथा रूथ प्रभु ने भी काम किया है।

End Of Feed