Munawar Faruqui ने जमाने के सामने किया अंजली अरोड़ा को ब्लॉक, वीडियो शेयर कर खोली 'कच्चा बादाम गर्ल' की पोल

मुनव्वर फारूकी ने खोली अंजली अरोड़ा की पोल
Munawar Faruqui Exposes Anjali Arora Fake Claims On Social Media: 'लॉकअप' और 'बिग बॉस 17' में जीत दर्ज करने वाले मुनव्वर फारूकी अपने अंदाज के कारण हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। मुनव्वर फारूकी अपनी शायरी के साथ-साथ अपने वन लाइनर के लिए भी खूब जाने जाते हैं। लेकिन हाल ही में मुनव्वर फारूकी एक वीडियो के कारण चर्चा में आ गए। वीडियो में मुनव्वर फारूकी जमाने के सामने अंजली अरोड़ा (Anjali Arora) को ब्लॉक करते हुए दिखाई दिये। इतना ही नहीं, मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने अंजली अरोड़ा के दावों की पोल भी खोल दी, जिसे देख फैंस ने कच्चा बादाम गर्ल को 'झूठी' कहना शुरू कर दिया। मुनव्वर फारूकी का ये वीडियो देखते ही देखते चर्चा में आ गया है।
यह भी पढ़ें: Celebrity Masterchef में अपने दम पर खाना नहीं बनाते हैं कंटेस्टेंट्स? मुनव्वर फारूकी ने पहुंचते ही खोल दी पोल
मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। ये उनकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग थी, जिसमें वह कहते दिखे कि एक हफ्ते पहले अपुन ऐसे इंस्टाग्राम पर घूम रहे थे तो ऐसा कुछ दिखा। मैं खोला, मैं बोला अरे ये तो ये (अंजली अरोड़ा) है। मैं सोचा कि अरे ये तो ऐसा बोलती है कि ब्लॉक ब्लॉक, ऐसी अफवाहें और बातें। हम बोले ठीक है, एक काम करते हैं कि अपुन ही आसान कर देते हैं। खटाक करके अपन ने ब्लॉक मार दिया। फिर देखो स्क्रीन रिकॉर्ड किया मैं, कभी मैं करता नहीं था ये सब। लेकिन अपना ही फोन है और अपना ही एकाउंट है।
बता दें कि अंजली अरोड़ा (Anjali Arora) ने एल्विश यादव के पॉडकास्ट में बताया था कि उन्होंने मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को ब्लॉक किया हुआ है। एल्विश ने अंजली अरोड़ा से पूछा था कि आखिरी बार इंस्टाग्राम पर किसे ब्लॉक किया था। ऐसे में अंजली ने अपना फोन ही उन्हें पकड़ा दिया, जिसपर एल्विश ने बताया कि अरे यहां तो मुनव्वर फारूकी है। अंजली अरोड़ा ने एल्विश को जवाब दिया, "अरे रहना छोड़ दो, उसके साथ। क्यों इतना महत्व दे रहे हो।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का हिस्सा ना होने पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'नाराज होकर भी...'

नेपाल की मौजूदा हालत को देख Prajakta Koli ने कैंसिल की अपनी ट्रिप, कहा 'यह सच में दिल दहलाने...'

Baaghi 4 Box Office Day 5: टाइगर श्रॉफ की फिल्म का हुआ बुरा हाल, 5 दिनों में कमाए कुल इतने करोड़

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने निकाली कुनिका सदानंद पर भड़ास, गौरव खन्ना के चलते अमाल मलिक ने मोड़ा दोस्तों से मुंह

Rise and Fall: धनश्री वर्मा ने बताई इंडस्ट्री में काम मिलने की वजह, क्यों बोलीं ' दुनिया वाले मेरे खिलाफ खड़े हैं'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited