वेब सीरीज

ओम राउत ने उठाया 'इंस्पेक्टर जेंडे' की रिलीज से पर्दा, इस दिन नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी मनोज बाजपेयी की फिल्म

Inspector Zende Release Date: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और जिम सरभ (Jim Sarbh) की लीड रोल वाली फिल्म इंस्पेक्टर जेंडे (Inspector Zende) की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है। फिल्म के प्रोड्यूसर ओम राउत (Om Raut) एक पोस्ट शेयर करके बताया कि कब रिलीज होगी 'इंस्पेक्टर जेंडे'।

FollowGoogleNewsIcon

Inspector Zende Release Date: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और जिम सरभ (Jim Sarbh) की फिल्म इंस्पेक्टर जेंडे (Inspector Zende) इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। फिल्म इंस्पेक्टर जेंडे को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ लहे हैं। फिल्म से जुड़े इन अपडेट्स ने लोगों का उत्साह और भी बढ़ा दिया है। इन सब के बीच फिल्म इंस्पेक्टर जेंडे की रिलीज डेट को लेकर खुलासा हो गया है। इसकी जानकारी फिल्म के प्रोड्यूसर ओम राउत (Om Raut) ने इसको लेकर पोस्ट शेयर की है। तो चलिए जानते हैं कि मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म इंस्पेक्टर जेंडे कब रिलीज होने वाली है।

Inspector Zende Release Date

कब रिलीज होगी 'इंस्पेक्टर जेंडे'

एक्टर मनोज बाजपेयी और जिम सरभ की फिल्म इंस्पेक्टर जेंडे एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। ओम राउत ने फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। फिल्म इंस्पेक्टर जेंडे अगले महीने यानी 5 सितंबर को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होने जा रही है। फिल्म की रिलीज डेट ने फैंस का दिल खुश कर दिया है। ओम राउत ने फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया है। इस पोस्टर में एक न्यूजपेपर की कटिंग दिखाई दे रही हैं। जिसमें मनोज बाजपेयी और जिम सरभ धांसू अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

क्या है इस फिल्म की कहानी

मनोज बाजपेयी और जिम सरभ की फिल्म इंस्पेक्टर जेंडे की रिलीज डेट सामने आने के बाद इसकी कहानी को लेकर भी खूब बातें हो रही हैं। फिल्म में 1970 और 80 के दशक दिखाया जाना है। ये फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इसमें मनोज बाजपेयी एक जुनूनी पुलिसवाले इंस्पेक्टर माधुकर जेंडे के रोल में हैं, जो कुख्यात 'स्विमसूट किलर' कार्ल भोजराज (Carl Bhojraj) को पकड़ने के लिए निकलता है, जिसे जिम सरभ ने निभाया है। ये किरदार मशहूर सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज (Charles Sobhraj) से इंस्पायर है।

End Of Feed