OTT Release This Week (28 April To 4 May): ओटीटी पर सस्पेंस और थ्रिलर का तड़का लगाने आ रही हैं ये नई फिल्में-सीरीज

OTT Release This Week Latest
Latest OTT Release This Week: हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए नई फिल्में और सीरीज आने वाली हैं। इस हफ्ते यानी 28 अप्रैल से लेकर 4 मई तक ये फिल्में और सीरीज आपका मनोरंजन करने के लिए आ रही हैं। इन सीरीज को देखने के बाद आप हफ्ते में एक भी दिन बोर नहीं होने वाले हैं। तो चलिए देखते हैं इस हफ्ते नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जी5, सोनीलिव समेत अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कौन-कौन सी फिल्में और सीरीर रिलीज होने वाली हैं।
1. द इटर्नॉट (The Eternaut)
विवरण: ये अर्जेंटीना की कॉमिक बुक पर बनी साइंस-फिक्शन सीरीज है। ब्यूनस आयर्स में एलियन इनवेजन के खिलाफ सर्वाइवर्स की जंग है। इस सीरीज में आपको टाइम ट्रैवल और थ्रिल का मिक्स देखने को मिलने वाला है।
रिलीज डेट: 30 अप्रैल 2025
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स (Netflix)
2. कॉस्टाओ (Costao)
विवरण: 1990 के गोवा में सेट ये फिल्म एक कस्टम्स ऑफिसर कॉस्टाओ की कहानी है, जो ड्रग लॉर्ड को मारने के बाद फंस जाता है। इस फिल्म में आपको नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दमदार परफॉर्मेंस के साथ एक्शन और सस्पेंस का तड़का देखने को मिलेगा।
रिलीज डेट: 1 मई 2025
प्लेटफॉर्म: जी5 (ZEE5)
3. कुल: द लिगेसी ऑफ द रायसिंग्स (Kull: The Legacy of the Raisingghs)
विवरण: निमरत कौर और रिद्धि डोगरा की थ्रिलर सीरीज, जो बीकानेर के शाही परिवार में हत्या के बाद सत्ता की जंग और रहस्य दिखाती है।
रिलीज डेट: 2 मई 2025
प्लेटफॉर्म: जियोहॉटस्टार (JioHotstar)
4. अनदर सिंपल फेवर (Another Simple Favor)
विवरण: अन्ना केंड्रिक और ब्लेक लाइवली की डार्क कॉमेडी थ्रिलर। इटली में शादी के दौरान मर्डर मिस्ट्री आपको काफी उलझाने वाली है। सस्पेंस और स्टाइल का मिक्स इसे खास बनाता है।
रिलीज डेट: 1 मई 2025
प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video)
5. ब्लैक व्हाइट एंड ग्रे: लव किल्स (Black White & Gray: Love Kills)
विवरण: प्यार, धोखा और मर्डर मिस्ट्री से भरा क्राइम ड्रामा। सस्पेंस के दीवानों के लिए शानदार पिक, इमोशनल ट्विस्ट्स के साथ सस्पेंस से भरी हुई है।
रिलीज डेट: 1 मई 2025
प्लेटफॉर्म: सोनी लिव (Sony LIV)
6. ब्रोमांस (Bromance)
विवरण: महिमा नांबियार स्टारर मलयालम कॉमेडी फिल्म है। एक लड़का अपने भाई के दोस्तों के साथ मजेदार मिशन पर निकलता है। फिल्म में हंसी और दोस्ती का फुल डोज देखने को मिलने वाला है।
रिलीज डेट: 1 मई 2025
प्लेटफॉर्म: जी5 (ZEE5)
7. एंजी: फेक लाइफ, ट्रू क्राइम (Angi: Fake Life, True Crime)
विवरण: एक महिला की फर्जी पहचान और क्राइम नेटवर्क की सच्ची कहानी है। क्राइम डॉक्यूमेंट्री लवर्स के लिए सस्पेंस से भरी सीरीज काफी खास होने वाली है।
रिलीज डेट: 1 मई 2025
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स (Netflix)
8. रोबिनहुड (Robinhood)
विवरण: नितिन और श्रीलीला की तेलुगु एक्शन-रोमांस फिल्म। स्टाइलिश किरदार, एक्शन और ड्रामे का धमाल। थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर गर्दा उड़ाने आ रही है।
रिलीज डेट: 2 मई 2025
प्लेटफॉर्म: जी5 (ZEE5)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का हिस्सा ना होने पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'नाराज होकर भी...'

नेपाल की मौजूदा हालत को देख Prajakta Koli ने कैंसिल की अपनी ट्रिप, कहा 'यह सच में दिल दहलाने...'

Baaghi 4 Box Office Day 5: टाइगर श्रॉफ की फिल्म का हुआ बुरा हाल, 5 दिनों में कमाए कुल इतने करोड़

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने निकाली कुनिका सदानंद पर भड़ास, गौरव खन्ना के चलते अमाल मलिक ने मोड़ा दोस्तों से मुंह

Rise and Fall: धनश्री वर्मा ने बताई इंडस्ट्री में काम मिलने की वजह, क्यों बोलीं ' दुनिया वाले मेरे खिलाफ खड़े हैं'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited