वेब सीरीज

फातिमा सना शेख ने पवैल गुलाटी संग शुरू की Teen Kawwe की शूटिंग, गदगद हुए फैंस

Teen Kawwe Shooting Update: पवैल गुलाटी (Pavail Gulatie) और फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) अपकमिंग वेब सीरीज तीन कौवे (Teen Kawwe) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सीरीज की शूटिंग शुरू हो गई है। जिसके बाद सीरीज का इंतजार कर रहे फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।
Teen Kawwe Shooting Update

Teen Kawwe Shooting Update

Teen Kawwe Shooting Update: एक्टर पवैल गुलाटी (Pavail Gulatie) और फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) अपकमिंग वेब सीरीज तीन कौवे (Teen Kawwe) इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। इस सीरीज से जड़े एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। Filmfare की रिपोर्ट के मुताबिक है कि इस प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapur)। इस सीरीज की स्टोरी दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ खूब रुलाने भी वाली है। पवैल और फातिमा की जोड़ी फैंस के लिए नई है। दोनों की एक्टिंग का जलवा पहले भी कई फिल्मों में दिख चुका है। पवैल गुलाटी ने 'थप्पड़' (Thappad) और 'दोबारा' (Dobaaraa) जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीता, वहीं फातिमा ने 'दंगल' (Dangal) और 'लूडो' (Ludo) में अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना चुकी है। अब 'तीन कौवे' में दोनों क्या कमाल करते हैं ये देखना मजेदार होगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरीज में पवैल गुलाटी और फातिमा सना शेख के साथ ईशा तलवार (Isha Talwar) और सुप्रिया पिलगांवकर (Supriya Pilgaonkar) भी अहम रोल में नजर आ सतकी हैं। आपको बता दें कि इन स्टार्स के लुक टेस्ट की तस्वीरें पहले लीक हो चुकी हैं। लेकिन अभी तक मेकर्स ने इन स्टार्स की एंट्री पर पक्की मुहर लगाई है या नहीं इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि सीरीज की कहानी को अभी सीक्रेट रखा गया है, लेकिन ये एक मजेदार ड्रामा होने की उम्मीद है, जो यंग ऑडियंस को खूब पसंद आएगा।

फातिमा और पवैल इन दिनों और भी कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। फातिमा की 'मेट्रो इन डिनो' (Metro In Dino) और पवैल की कुछ अनटाइटल्ड फिल्में लाइन में हैं। सोशल मीडिया पर भी सीरीज तीन कौवे को लेकर खूब चर्चा हो रही है। वेब सीरीज तीन कौवे को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited