वेब सीरीज

Red letter: थ्रिलर और सस्पेंस को जोड़कर 37 मिनट का जबरदस्त मसाला पेश करती है अजीत अरोरा की फिल्म

Red Letter Movie Review: इस फिल्म कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में सरहाना मिल चुकी है । फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की है, जो अपने अतीत के खौफनाक सच से टकराता है। कश्मीर की खूबसूरत लोकेशन, हॉलीवुड जैसा VFX और मजेदार क्लाइमेक्स इसे खास बनाते हैं।
Red Letter Movie Review

Image Source: IMDB

Red Letter Movie Review: ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्मकारों को नए प्रयोग करने का मौका दिया है, और इसी वजह से कई बेहतरीन कहानियां सामने आ रही हैं। 9 अगस्त 2025 से शेमारू मी पर स्ट्रीम हो रही "रेड लेटर" भी एक ऐसा ही प्रयोगात्मक सिनेमा है। 37 मिनट की यह फिल्म एक इमोशनल कहानी के साथ दबे हुए सामाजिक मुद्दे पर गहरा संदेश देती है। जिसमें तीन अहम किरदार, कश्मीर की खूबसूरत लोकेशन, हॉलीवुड जैसा VFX और मजेदार क्लाइमेक्स इसे खास बनाते हैं। निर्देशक अजीत अरोरा ने इसमें मुख्य भूमिका भी निभाई है।

इस फिल्म कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में सरहाना मिल चुकी है । फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की है, जो अपने अतीत के खौफनाक सच से टकराता है—एक ऐसा सच जो आज भी समाज में मौजूद है। ये यादें उसके वर्तमान और भविष्य के लिए खतरा बन जाती हैं। खामोशी और दर्द के बीच वह तय करता है कि समाज में छिपी उस बुराई का सामना करेगा और उसे खत्म करेगा।

कैसा है कलाकारों का काम

अजीत अरोरा ने निर्देशन और अभिनय, दोनों में बेहतरीन काम किया है। उन्होंने मुख्य किरदार अभि को बहुत नेचुरल तरीके से निभाया है—एक प्यार करने वाला पति और होटल मालिक, जिसके अंदर बचपन की कड़वी यादें छिपी हैं। कृष्णा ठाकुर और जावेद अहमद खान ने भी अपने किरदार अच्छे से निभाए हैं।

संगीत फिल्म का अहम हिस्सा है। जावेद अली की आवाज़ में गाया गया गाना कहानी के भावनात्मक पहलू को उभारता है और बैकग्राउंड म्यूजिक माहौल को और असरदार बनाता है।"रेड लेटर" मनोरंजन के साथ एक जरूरी सामाजिक मुद्दे पर सोचने को मजबूर करती है और अपने छोटे समय में भी फीचर फिल्म जैसा अनुभव देती है। फिल्म को 3.5 रेटिंग मिली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एंटरटेनमेंट डेस्क author

    मनोरंजन जगत में हर दिन होने वाली हलचल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत एंटरटेनमेंट के साथ जुड़िए। यहां आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री, ओटीटी और ट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited