वेब सीरीज

Rise and Fall: पवन सिंह को शो में नहीं मिल रही इज्जत, सिंगर ने जूनियर्स को पढ़ाया तमीज का पाठ

Rise and Fall Pawan Singh Fight: नया रीएलिटी शो ' राइज़ एंड फॉल' शुरू हो गया है। इस शो में एक से बढ़कर एक कलाकार नजर आ रहे हैं। शो का कान्सेप्ट भी काफी अनोखा है। इसे शुरू हुए 3 दिन हो गए हैं और शो में हंगामा भी शुरू हो गया है।
Rise and Fall Pawan Singh Fight

Image Source: X FanPage

Rise and Fall Pawan Singh Fight: ओटीटी पर शुरू हुआ नया शो "राइज़ एण्ड फॉल" चर्चा में बना हुआ है। करीब 3 दिन पहले शुरू हुए इस मजेदार शो का कान्सेप्ट बिग बॉस की ही तरह है। इस पहले सीजन में इंडस्ट्री के 15 स्टार्स ने एंट्री ली है। जो अपने-अपने जॉनर के फेमस आर्टिस्ट हैं। पिछले तीन दिन से जिस सदस्य की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो है भोजपुरी सिंगर पवन सिंह। पवन सिंह अपनी मौजूदगी से शो में चार-चाँद लगा रहे हैं। उनका खेलने का स्टाइल भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। हाल ही में पवन सिंह ने घर के अंदर कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है।

अशनीर ग्रोवर( Ashneer Grover) का शो "राइज़ एण्ड फॉल" में भोजपुरी सिंगर पवन सिंह( Pawan Singh) गुस्सा हो गए। सामने आए प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है, कैसे पवन सिंह सबको डांट रहे हैं। दरअसल पवन सिंह( Pawan Singh) को घरवाले इग्नोर कर रहे हैं, जिसके बाद उन्हें गुस्सा आ गया। वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि तुम पवन सिंह की वैल्यू नहीं जानते। पवन सिंह क्लिप में कह रहे हैं कि, " अगर तुम 30 मिनट चिल्लाओगे और मैं 30 सेकेंड भी चुप रहूँगा तो टीआरपी 30 सेकेंड की ही आएगी"। वह अपने जूनीयर्स से कह रहे हैं कि यह मेरा घमंड नहीं है, बल्कि मैंने ये अपनी मेहनत के दम पर कमाया है। पवन सिंह सभी को समझाते हुए नजर आ रहे हैं कि आप लोगों को सीनियर की वैल्यू करनी चाहिए।

एमएक्स प्लेयर पर आ रहे इस शो में पवन सिंह किकू शारदा, धनश्री वर्मा( Dhanshree Verma) , बाली, संगीता फोगाट( Sangeeta Phogat) , अर्जित तनेजा( Arjit Taneja) , कूबरा सैत , अरबाज पटेल, आकृति नेगी जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं। शो 6 सितंबर से शुरू हुआ है। इसे अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited