वेब सीरीज

Rise And Fall: युजवेंद्र चहल पर तंज कसते हुए धनश्री वर्मा ने खोली जुबान, बोलीं 'वो पति था लेकिन...'

Dhanashree Verma on Yuzvendra Chahal: मशहूर कोरियोग्राफर और एक्टर धनश्री वर्मा इन दिनों रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रही हैं। इस दौरान धनश्री वर्मा ने भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से अलग होने के बाद खुलकर बात की है। धनश्री ने कहा कि मैं भी बहुत बातें बोल सकती थी लेकिन मैं हमेशा अपना सम्मान चुना।
Dhanashree Verma

Image Source: Instagram/dhanashree9/

Dhanashree Verma on Yuzvendra Chahal: साल 2025 में कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का तलाक सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है। तलाक के बाद दोनों ही फैन्स के निशाने पर बने हुए हैं। कई लोगों ने तो युजवेंद्र चहल से अलग होने के बाद धनश्री वर्मा को "गोल्ड डिगर" तक बोला था। ऐसे में अब धनश्री वर्मा ने तलाक लेने के बाद रिएलिटी शो "राइज एंड फॉल" में हिस्सा लिया है। धनश्री वर्मा ने हाल ही में तलाक के बाद ट्रोल होने और नेगेटिविटी की जगह अपनी रेस्पेक्ट को चुनना सही समझा। 'राइज एंड फॉल' में हुए एक टास्क के दौरान धनश्री वर्मा ने चहल और ट्रोल्स, दोनों पर खुलकर बात की।

इस शो में साथी कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए धनश्री वर्मा ने युवी से अलग होने के बाद अपनी जर्नी के बारे में बात की। धनश्री वर्मा का कहना है कि ऐसी कई बातें हैं जिनके बारे में वो भी खुलकर बात कर सकती है लेकिन उनके लिए इन चीजों से ज्यादा इज्जत मायने रखती है। 'राइज एंड फॉल' के एपिसोड की एक क्लिप बड़ी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने कहा, 'शादीशुदा होने एक बाद आप हमेशा अपने पार्टनर की इज्जत को बनाए रखते हैं। मैं चाहती तो आपका अपमान कर सकती थी। ऐसा बिलकुल नहीं कि एक औरत होने के नाते मेरे पास बताने के लिए कुछ नहीं है। मैं बस एक बात मन में रखी क्योंकि वो मेरे पति थे। मैंने इस शादी में रहते हुए हमेशा उनकी इज्जत की और आज भी मैं इस बात का सम्मान करती हूं क्योंकि वो एक समय मेरे पति थे।'

'राइज एंड फॉल' के नए प्रोमो में धनश्री ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया। एक टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स को 2 लाख रुपये के सोने के बैग और 1 लाख रुपये के चांदी के बैग में से एक चुनना था। इस दौरान धनश्री की जोड़ी टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी के साथ थी। इस दौरान उन्होंने मजाक में कहा, 'सोना मुझे चांदी या हीरे से ज्यादा सूट करता है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited