वेब सीरीज

Rise and Fall: धनश्री वर्मा ने बताई इंडस्ट्री में काम मिलने की वजह, क्यों बोलीं ' दुनिया वाले मेरे खिलाफ खड़े हैं'

Rise and Fall Dhanshree Verma Angry: राइज़ एंड फॉल इस समय ट्रेंड कर रहा है। इस शो को देखने में फैंस को काफी मजा आ रहा है। अब शो के चौथे दिन धनश्री वर्मा ने अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की है। इसी के साथ धनश्री यह बयान भी देती है कि उसे इंडस्ट्री में कैसे काम मिल रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Rise and Fall Dhanshree Verma Angry: अशनीर ग्रोवर( Ashneer Grover) का पहला रीऐलिटी शो 'राइज एंड फॉल' चर्चा में बना हुआ है। शो को शुरू हुए अभी 3 दिन ही हुए हैं कि इसका कान्सेप्ट फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस शो में एक से बढ़कर एक स्टार को लिया गया है। शो के अंदर डान्सर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने भी एंट्री ली है। उनका गेम खेलने का स्टाइल फैंस को काफी पसंद आ रहा है। शो के लेटेस्ट प्रोमो में वह अपने और यूजवेन्द्र चहल के तलाक की चर्चा करती सुनाई दे रही है। इसी के साथ धनश्री यह बयान भी देती है कि उसे इंडस्ट्री में कैसे काम मिल रहा है।

Image Source: Mx Player

टैलेंट के दम पर मिल रहा है काम

शो के अंदर आहाना कुमार से झड़गा करते हुए, धनश्री वर्मा ( Dhanshree Verma) ने अपने करियर पर पॉइंट रखा। उन्होंने बताया कि सभी लोग मेरे खिलाफ हैं, फिर भी मैं काम कर रही हूं और यहां पर खड़ी हूं। धनश्री वर्मा कहती हैं ,"मुझे इस इंडस्ट्री से बहुत प्यार है, क्योंकि जब सब लोग मेरे खिलाफ हैं कुछ लोग हैं जो मेरा साथ दे रहे हैं। मुझे ऑफर दे रहे हैं और काम मिल रहा है। धनश्री ने आगे कहा कि मुझे यहां पर काम अपने टैलेंट के दम पर मिल रहा है"।

End Of Feed