वेब सीरीज

Tuesday Trivia: The Ba***ds of Bollywood से पहले इस डायरेक्टर की मूवी में साथ-साथ दिखते सलमान-आमिर-शाहरुख लेकिन...

आर्यन खान के शो The Ba***ds of Bollywood में आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान पहली बार साथ दिखाई देंगे। इससे पहले किसी भी प्रोजेक्ट के लिए इन तीनों कलाकारों ने हाथ नहीं मिलाया है। हालांकि एक बार ऐसा मौका बना जरूर था जब ये खान तिकड़ी पर्दे पर साथ नजर आने वाली थी लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
Aamir Shah Rukh Salman The Badass of Bollywood

Image Source: Filmfare & Netflix

शाहरुख खान के साहबजादे आर्यन खान इन दिनों अपने डेब्यू वेब शो The Ba***ds of Bollywood की वजह से चर्चा में हैं। बीते दिन नेटफ्लिक्स ने The Ba***ds of Bollywood का ट्रेलर रिलीज किया, जिसने इंटरनेट हिला दिया। नेटफ्लिक्स के शो The Ba***ds of Bollywood में आधी से ज्यादा इंडस्ट्री नजर आ रही है, जिस कारण दर्शक इसके लिए एक्साइटेड हैं। इतने सारे कलाकारों को साथ देखने के साथ-साथ The Ba***ds of Bollywood ऐसा पहला प्रोजेक्ट है, जिसके लिए शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान साथ आए हैं। 90's की शुरुआत से ये तीनों खान्स बॉलीवुड इंडस्ट्री में साथ काम कर रहे हैं लेकिन किसी भी डायरेक्टर के लिए इन तीनों ने हाथ नहीं मिलाया है। बीते दिनों आमिर खान ने ये इच्छा जाहिर की थी कि वो चाहते हैं कि दर्शक कम से कम एक दफा तो खान तिकड़ी को साथ में पर्दे पर देखें। आमिर खान के मुंह से ये शब्द निकलने की देर थी कि ऊपर वाले ने सुन ली और आर्यन खान की The Ba***ds of Bollywood में ये तीनों पहली बार साथ दिखेंगे।

हालांकि आर्यन खान का शो The Ba***ds of Bollywood ऐसा पहला प्रोजेक्ट नहीं है, जिसके लिए इन तीनों को साथ लाने की कोशिश की गई है। इससे पहले कई दफा ऐसी कोशिशें हुई हैं और एक बार तो ये सपना साकार भी होने वाला था लेकिन हमारे 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' ने अपनी टांग अड़ा दी और लोगों का सपना, सपना ही रह गया...। अगर आप ये नहीं जानते हैं कि वो कौन सा प्रोजेक्ट था, जिसके लिए सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान साथ आने वाले थे तो कोई बात नहीं, हम आपको ये पूरा किस्सा बताएंगे...

असल में फराह खान साल 2007 में अपनी फिल्म ओम शांति ओम बना रही थीं, जिसमें शाहरुख खान, अर्जुन रामपाल और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार थे। फराह खान और शाहरुख खान ने ये फैसला लिया कि वो इस मूवी के टाइटल ट्रैक में इंडस्ट्री के बहुत सारे कलाकारों को न्योता देंगे और उनके साथ इसे शूट करेंगे। इस गाने के लिए आधी से ज्यादा इंडस्ट्री मान गई थी और धर्मेंद्र, सलमान खान, अरबाज खान, सैफ अली खान, गोविंदा, संजय दत्त और मिथुन चक्रवर्ती समेत कई सारे कलाकारों ने इस गाने पर डांस भी किया था। फराह खान ने इस गाने के लिए आमिर खान के लिए भी न्योता दिया था, जो पहले तो मान गए लेकिन बाद में उन्होंने ऐसा कारण दिया कि खुद फराह खान भी हंसने लगीं।

आमिर खान ने क्यों नहीं किया ओम शांति ओम गाने में डांस

फराह खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वो ओम शांति ओम का टाइटल ट्रैक शूट कर रही थीं, तब आमिर खान अपनी फिल्म तारे जमीन पर काम कर रहे थे। फराह खान जब ये न्योता लेकर आमिर खान के पास गई कि वो चाहती हैं कि एक्टर उनकी मूवी के गाने में कैमियो कर दें तो आमिर ने कहा कि वो अपनी फिल्म की एडिटिंग में बिजी हैं। ये जवाब सुनकर फराह खान को पहले तो थोड़ा सा अटपटा लगा लेकिन फिर बाद में उन्होंने आमिर से रिक्वेस्ट की, कि वो मात्र 2 घंटे के लिए सेट पर आ जाएं और उसके बाद वो निकल जाएं। आमिर खान ने कहा कि वो सोच कर बताएंगे और जब शूटिंग का दिन आया तो एक्टर ने कहा कि अगर वो 2 घंटे के लिए उनके सेट पर आएंगे तो उनकी फिल्म तारे जमीन पर की एडिटिंग वक्त पर नहीं हो पाएगी और उनकी फिल्म 6 महीने लेट हो जाएगी। आमिर खान का ये जवाब सुनने के बाद फराह खान को बहुत हंसी आई और खान तिकड़ी को पहली बार पर्दे पर साथ देखने का ऑडियंस का सपना टूट गया।

ओम शांति ओम की रिलीज के कई सालों बाद सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान ने आर्यन खान के डेब्यू शो The Ba***ds of Bollywood के लिए हाथ मिलाया है। शो का ट्रेलर रिलीज होने के बाद ये साफ हो गया है कि इसमें तीनों खान कलाकार होंगे। शो में इन तीनों के साथ में सीन्स शायद नहीं हैं क्योंकि ट्रेलर में इन तीनों के अलग-अलग सीन्स नजर आ रहे हैं। हां, अगर आर्यन खान ने फैंस के लिए सरप्राइज बचाकर रखा हो तो बात अलग है।

अगर The Ba***ds of Bollywood में खान एक्टर्स के साथ में सीन्स न भी हुए तो भी ये शो इतिहास में अमर रहेगा क्योंकि इसी के लिए आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान ने 'हां' कहा है। वैसे सोचने वाली बात है कि 90 के दशक से लेकर 2025 तक कोई भी बड़ा डायरेक्टर इन तीनों एक्टर्स को साथ नहीं ला पाया और एक डेब्यूटांट डायरेक्टर ने ये करिश्मा करके दिखा दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्ते, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूँ। इससे पहले मैंने जी मीडिया क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited