वेब सीरीज

Jewel Thief : निकिता दत्ता की एक्टिंग के मुरीद हुए फैंस, सैफ अली खान के साथ सिजलिंग केमिस्ट्री ने लगाई आग

Jewel Thief Review: सस्पेंस थ्रिलर से भरी ये कहानी फैंस को खूब पसंद आ रही है। रिलीज से पहले ही फिल्म का काफी बज देखने को मिल रहा था। जबरदस्त सस्पेंस और एडवेंचर से भरी इस कहानी में निकिता दत्ता के काम को काफी सरहाना मिल रही है। यहां पढें फिल्म का रिव्यू

FollowGoogleNewsIcon

Jewel Thief Review: सैफ अली खान( Saif Ali Khan) -निकिता दत्ता( Nikita Dutta) और जयदीप अहलावत( Jaideep Ahlawat) की फिल्म ज्वेल थीफ नेटफ्लिक्स पर आ गई है। सस्पेंस थ्रिलर से भरी ये कहानी फैंस को खूब पसंद आ रही है। रिलीज से पहले ही फिल्म का काफी बज देखने को मिल रहा था। जबरदस्त सस्पेंस और एडवेंचर से भरी इस कहानी में एक लंबे समय बाद कुणाल कपूर( Kunal Kapoor) भी नजर आ रहे हैं । अगर आप भी इस संडे मूवी देखने का मन बना रहे हैं तो यहां पढ़िए फिल्म का रिव्यू।

Jewel Thief Review

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी माफिया की दुनिया से शुरू होती है। महंगी पेंटिंग और बेशकीमती ज्वेलरी की ये दुनिया है जिसमें स्मगलिंग का काम होता है। कहानी के चार अहम किरदार हैं। अंडरवर्ल्ड माफिया राजन औलक (जयदीप अहलावत), तेज तर्रार ज्वैल थीफ रेहान रॉय ( सैफ अली ख़ान) , राजन की पत्नी फराह (निकिता दत्ता) और मुंबई पुलिस का एसटीएफ ऑफिसर विक्रम पटेल ( कुणाल कपूर )। फिल्म में राजन औलक एक अंडरवर्ल्ड माफिया हैं। उसे एक दिन पता चलता हैं कि आफ्रिका का मशहूर कोहिनूर रेडसन वर्ल्ड टूर के लिए इंडिया में प्रदर्शनी के लिए आया हैं वह इस रेडसन को अपने इंटरनेशनल माफिया मूसा के लिए चोरी करने का प्लान बनाता हैं । इस चोरी को अंजाम देने के लिए वह रेहान रॉय की फैमिली को फंसा कर उसे मुंबई आने पर मजबूर करता हैं । बुडापेस्ट से इंडिया आने के लिए रेहान मुंबई पुलिस को मोहरा बनाता हैं। रेडसन की चोरी का प्लान शुरू हो जाता हैं राजन के खतरनाक इरादे हैं । रेहान को हर कदम पर खतरा हैं दूसरी तरफ एसटीएफ ऑफिसर विक्रम पटेल उसके हर प्लान पर अपने नजर रख रहाहै। कोहिनूर रेडसन की चोरी क्या हो पाएगी ? राजन की क़ैद में फराह क्या कुछ कर पाएगी इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

End Of Feed