वेब सीरीज

The Ba***ds of Bollywood Preview Event: शाहरुख खान ने बॉबी देओल को लगाया गले, आर्यन खान की स्पीच ने खींचा ध्यान

The Ba***ds of Bollywood Preview Event: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Ba***ds of Bollywood) के प्रिव्यू इवेंट में किंग खान ने धमाल मचा दिया। साथ ही साथ आर्यन खान का स्पीच सुन हर कोई उनका दीवाना हो गया।

FollowGoogleNewsIcon

The Ba***ds of Bollywood Preview Event: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Ba***ds of Bollywood) प्रिव्यू रिलीज हो गया। इस प्रिव्यू को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। सीरीज के प्रिव्यू के आने के बाद हर तरफ इसको लेकर चर्चा हो रही है। इस सीरीज के प्रिव्यू को रिलीज करने के लिए एक इवेंट रखा गया था। इस इवेंट को शाहरुख खान ने होस्ट किया। इस इवेंट से जुड़े एक के बाद वीडियो सामने आ रही हैं। तो चलिए जानते हैं इस प्रिव्यू इवेंट में क्या-क्या खास हुआ है।

Image Source: Shah Rukh Khan Universe Fan Club X

बॉबी देओल को लगाया गले

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया है। सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को होस्ट करने के दौरान शाहरुख खान एक के बाद एक स्टार्स का स्वागत करते नजर आए। इस दौरान बॉबी देओल (Bobby Deol) ने स्टेज पर एंट्री की। इस दौरान शाहरुख खान ने बॉबी देओल को गले लगा लिया। इस इवेंट के दौरान आर्यन खान ने भी धांसू स्पीच दी जो काफी पसंद की जा रही है। इसके अलावा शाहरुख खान ने इवेंट में स्टार लक्ष्य (Lakshya) को अपनी आइकॉनिक ओपन-आर्म्स पोज सिखाया। गौरी खान अपने बेटे और पति के साथ इवेंट में एंट्री करती दिखीं। इस दौरान शाहरुख खान अपनी चोंट को लेकर भी बात करते दिखाई दिए। तो चलिए बिना देर किए देखते हैं इस इवेंट के वीडियो और फोटोज, जो खूब वायरल हो रहे हैं।

सीरीज में नजर आएंगे ये सितारे

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड एक एक्शन से भरी सैटायर सीरीज है जो बॉलीवुड की चमक-धमक और अंदरूनी दुनिया को मजेदार अंदाज में दिखाती है। इसमें लक्ष्य और सहर बंबा (Sahher Bambba) लीड रोल में हैं जबकि बॉबी देओल, मोना सिंह (Mona Singh), राघव जुवाल (Raghav Juyal), और मनोज पहवा (Manoj Pahwa) जैसे सितारे भी नजर आएंगे। शाहरुख खान और करण जौहर (Karan Johar), सलमान खान (Salman Khan), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) कैमियो देखने को मिलने वाला है।

End Of Feed