वेब सीरीज

Tuesday Trivia: The Ba***ds of Bollywood से पहले इस डायरेक्टर की मूवी में साथ-साथ दिखते सलमान-आमिर-शाहरुख लेकिन...

आर्यन खान के शो The Ba***ds of Bollywood में आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान पहली बार साथ दिखाई देंगे। इससे पहले किसी भी प्रोजेक्ट के लिए इन तीनों कलाकारों ने हाथ नहीं मिलाया है। हालांकि एक बार ऐसा मौका बना जरूर था जब ये खान तिकड़ी पर्दे पर साथ नजर आने वाली थी लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

FollowGoogleNewsIcon

शाहरुख खान के साहबजादे आर्यन खान इन दिनों अपने डेब्यू वेब शो The Ba***ds of Bollywood की वजह से चर्चा में हैं। बीते दिन नेटफ्लिक्स ने The Ba***ds of Bollywood का ट्रेलर रिलीज किया, जिसने इंटरनेट हिला दिया। नेटफ्लिक्स के शो The Ba***ds of Bollywood में आधी से ज्यादा इंडस्ट्री नजर आ रही है, जिस कारण दर्शक इसके लिए एक्साइटेड हैं। इतने सारे कलाकारों को साथ देखने के साथ-साथ The Ba***ds of Bollywood ऐसा पहला प्रोजेक्ट है, जिसके लिए शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान साथ आए हैं। 90's की शुरुआत से ये तीनों खान्स बॉलीवुड इंडस्ट्री में साथ काम कर रहे हैं लेकिन किसी भी डायरेक्टर के लिए इन तीनों ने हाथ नहीं मिलाया है। बीते दिनों आमिर खान ने ये इच्छा जाहिर की थी कि वो चाहते हैं कि दर्शक कम से कम एक दफा तो खान तिकड़ी को साथ में पर्दे पर देखें। आमिर खान के मुंह से ये शब्द निकलने की देर थी कि ऊपर वाले ने सुन ली और आर्यन खान की The Ba***ds of Bollywood में ये तीनों पहली बार साथ दिखेंगे।

Image Source: Filmfare & Netflix

हालांकि आर्यन खान का शो The Ba***ds of Bollywood ऐसा पहला प्रोजेक्ट नहीं है, जिसके लिए इन तीनों को साथ लाने की कोशिश की गई है। इससे पहले कई दफा ऐसी कोशिशें हुई हैं और एक बार तो ये सपना साकार भी होने वाला था लेकिन हमारे 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' ने अपनी टांग अड़ा दी और लोगों का सपना, सपना ही रह गया...। अगर आप ये नहीं जानते हैं कि वो कौन सा प्रोजेक्ट था, जिसके लिए सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान साथ आने वाले थे तो कोई बात नहीं, हम आपको ये पूरा किस्सा बताएंगे...

असल में फराह खान साल 2007 में अपनी फिल्म ओम शांति ओम बना रही थीं, जिसमें शाहरुख खान, अर्जुन रामपाल और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार थे। फराह खान और शाहरुख खान ने ये फैसला लिया कि वो इस मूवी के टाइटल ट्रैक में इंडस्ट्री के बहुत सारे कलाकारों को न्योता देंगे और उनके साथ इसे शूट करेंगे। इस गाने के लिए आधी से ज्यादा इंडस्ट्री मान गई थी और धर्मेंद्र, सलमान खान, अरबाज खान, सैफ अली खान, गोविंदा, संजय दत्त और मिथुन चक्रवर्ती समेत कई सारे कलाकारों ने इस गाने पर डांस भी किया था। फराह खान ने इस गाने के लिए आमिर खान के लिए भी न्योता दिया था, जो पहले तो मान गए लेकिन बाद में उन्होंने ऐसा कारण दिया कि खुद फराह खान भी हंसने लगीं।

End Of Feed