वर्ल्ड सिनेमा

Dune 2 के ब्लॉकबस्टर होते ही मेकर्स ने बनाया पार्ट 3 बनाने का प्लान! फैंस के लिए जल्द आने वाली है खुशखबरी

Dune 3: ड्यून पार्ट टू ने अपने वर्ल्डवाइड धमाल मचा दिया है। मूवी के कलेक्शन ने सभी को चौंका कर रख दिया है। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसको लेकर हाइप साफ नजर आ रही थी। रेबेका फर्ग्यूसन और ऑस्टिन बटलर स्टारर इस फिल्म के अब तीसरे पार्ट को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Dune 3: ड्यून पार्ट टू (Dune 2) ने अपने वर्ल्डवाइड धमाल मचा दिया है। मूवी के कलेक्शन ने सभी को चौंका कर रख दिया है। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसको लेकर हाइप साफ नजर आ रही थी। रेबेका फर्ग्यूसन और ऑस्टिन बटलर स्टारर इस फिल्म के अब तीसरे पार्ट को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि पार्ट 2 की अपार सफलता के बाद अब मेकर्स पार्ट 3 को लेकर प्लान बना रहे हैं। ड्यून: पार्ट टू अपने पहले ही हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर $81.5 मिलियन की कमाई करने में सफल रही है, जिससे यह इस साल की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। दर्शकों के पॉजिटिव रिस्पॉन्स के चलते अब फिल्म के सीक्वल को लेकर खबरें सामने आ रही हैं।

After Dune 2 movie to have another sequel

ड्यून फ्रैंचाइज़ के मामले में, निर्देशक डेनिस विलेन्यूवे ने पॉल एटराइड्स के साथ मिलकर इसका सीक्वल बनाने की बात कही है। आइए इस अपडेट पर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed