वर्ल्ड सिनेमा

Anant Ambani and Radhika Merchant 2nd pre-wedding: अंबानी परिवार की शादी में Guru Randhawa और Pitbull करेंगे परफॉर्म?

Anant Ambani and Radhika Merchant 2nd pre-wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री वेडिंग सेरेमनी के फंक्शन अब इटली में शुरू होने वाले हैं, इन फंक्शन में शामिल होने के लिए कई स्टार्स पहुंच गए हैं, इस बीच खबर सामने आ रही है कि सिंगर गुरु रंधावा और पिटबुल इन फंक्शन की शान बढ़ाने वाले हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Anant Ambani and Radhika Merchant 2nd pre-wedding: अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के दूसरे प्री वेडिंग सेरेमनी के फंक्शन दोबारा सुर्खियों में आ गए हैं। इन फंक्शन में शामिल होने के लिए कई स्टार्स इटली पहुंच गए हैं। इस बीच खबर सामने आ रही है कि सिंगर गुरु रंधावा और पिटबुल इन फंक्शन की शान बढ़ाने वाले हैं। इससे पहले अंबानी और मर्चेंट ने अपने मेहमानों को रिहाना की बीट्स पर नचाया था। अब, दूसरे प्री-वेडिंग इवेंट में परफॉर्म करने के लिए गुरु रंधावा और पिटबुल का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। बताया जा रहा है कि दिलजीत और रिहाना के बाद अब दूसरे प्री वेडिंग में पिटबुल और गुरू रंधावा परफॉर्म करने वाले हैं।

Pitbull and Guru Randhawa to Perform in Anant Ambani and Radhika Merchant 2nd Pre Wedding

दूसरी प्री-वेडिंग में परफॉर्म करेंगे गुरु रंधावा और पिटबुल?

कुछ दिन पहले अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। खैर, दूसरी प्री-वेडिंग एक भव्य क्रूज पर आयोजित की जा रही है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सिंगर गुरु रंधावा और अमेरिकी रैपर पिटबुल इस प्री-वेडिंग कार्यक्रम में परफॉर्म कर सकते हैं।

सूत्र के हवाले से कहा गया है कि दोनों अगले दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रम में परफॉर्मेंस देंगे। खैर, पिटबुल की धुनों के साथ गुरु के गानों का मैशअप काफी मजेदार होने वाला है। इससे पहले, गुरु ने 2019 में स्लोली स्लोली पर पिटबुल के साथ सहयोग किया था।

End Of Feed