वर्ल्ड सिनेमा

Fifty Shades of grey एक्ट्रेस Dakota Johnson ने Chris Martin संग रचाई सगाई, 6 साल के रिलेशनशिप के बाद सुनाई खुशखबरी

Fifty Shades of Grey star Dakota Johnson Engaged: हॉलीवुड एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन को फैंस फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे (Fifty Shades of Grey) में उनके काम के लिए जानते हैं। अब एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड क्रिस मार्टिन संग सगाई कर ली है। दोनों की सगाई की खबर अब वायरल हो रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Dakota Johnson and Chris Martin Engaged: कोल्डप्ले के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन (Chris Martin) और फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे (Fifty Shades of Grey) की अभिनेत्री डकोटा जॉनसन (Dakota Johnson) कथित तौर पर 6 साल की डेटिंग के बाद अब अपने रिलेशनशिप को एक कदम और आगे ले जाने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस कपल ने सगाई कर ली है लेकिन अपने रिश्ते की जानकारी निजी रखी है। कथित तौर पर क्रिस मार्टिन ने अपनी पूर्व पत्नी ग्वेनेथ पाल्ट्रो और उनके बच्चों, एप्पल और मोसेस से बाद करने के बाद डकोटा जॉनसन को प्रपोज किया था। कई सालों से साथ रह रहे इस जोड़े को अक्सर एक साथ हॉलिडे का आनंद लेते देखा गया है।

Fifty Shades Of Grey Star Dakota Johnson, Coldplay's Chris Martin Engaged

जिसके बाद फैंस भी अब यह खबर सुनकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के इंगेजमेंट की खबरें वायरल हो रही हैं। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed