वर्ल्ड सिनेमा

तलाक के तुरंत बाद Stormi Bree को KISS करते दिखे Joe Jones, तस्वीर देख फटी रह गईं यूजर्स की आंखें

Joe Jones and Stormi Bree Spotted Kissing: हॉलीवुड पॉप सिंगर जो जोनम की पर्सनल लाइफ इन दोनों काफी चर्चा में बनी हुई है। सिंगर ने हाल ही में अपनी एक्स वाइफ सोफी टर्नर को तलाक दे दिया है। जिसके बाद अब वह अपनी नई गर्लफ्रेंड स्टॉर्मी ब्री संग किस करते दिख रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Joe Jones and Stormi Bree Spotted Kissing: हॉलीवुड पॉप सिंगर जो जोनम (Joe Jonas) की पर्सनल लाइफ इन दोनों काफी चर्चा में बनी हुई है। सिंगर ने हाल ही में अपनी एक्स वाइफ सोफी टर्नर को तलाक दे दिया है। जिसके बाद अब वह अपनी नई गर्लफ्रेंड स्टॉर्मी ब्री संग किस करते दिख रहे हैं। एक्ट्रेस सोफी टर्नर से तलाक को लेकर सुर्खियों में आए जो जोनास ने स्टॉर्मी ब्री के साथ अपना रिलेशनशिप अब कन्फर्म कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया में रोमांटिक डेट के दौरान दोनों ने अपने रोमांटिक पल को शेयर करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। जो अब तेजी से वायरल भी हो रही हैं। दोनों को एक साथ ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बॉलिंग क्लब में स्पॉट किया गया है।

Joe Jonas and Stormi Bree spotted kissing

इस बीच जो ने सफेद शॉर्ट्स के साथ प्रिंटेड शर्ट पहनी हुई है, जबकि स्टॉर्मी ब्लैट ड्रेस में खूबसूरत लग रही है। सिर्फ इतना ही नहीं इन फोटोज में जो और स्टॉर्मी लिप लॉक वाली करते भी नजर आ रहे हैं। जिन्हें देखकर फैंस हैरान हो रहे हैं।

End Of Feed