वर्ल्ड सिनेमा

Kanye West की Ex-असिस्टेंट ने दर्ज किया यौन उत्पीड़न का मुकदमा, अश्लीस वीडियो और मैसेज करने के लगे आरोप

Kanye West Accused of Sexual Harassment: अमेरिकन रैपर और सॉन्ग राइटर कान्ये वेस्ट मुसीबत में फंस हुए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, कान्ये वेस्ट की पूर्व असिस्टेंट, लॉरेन पिसिकोटा ने उन पर यौन उत्पीड़न और गलत तरीके से कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने के लिए मुकदमा कर दिया है। आइए इस अपडेट पर नजर डालते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Kanye West Accused of Sexual Harassment: गायक-डिजाइनर कान्ये वेस्ट (Kanye West) की Ex-असिस्टेंट ने उन पर यौन उत्पीड़न का मुकदमा कर रही हैं। लॉरेन पिसिकोटा ने 3 जून को मुकदमा दायर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि लॉरेन ने कान्ये पर गलत तरीके से कॉन्ट्रैक्ट के आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि 'उन्होंने गंदे मैसेज और वीडियो भेजने के बाद उनका यौन उत्पीड़न भी किया है।' उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने, यौन उत्पीड़न और गलत बर्ताव के लिए रैपर पर मुकदमा दायर करने का फैसला किया है। सोशल मीडिया पर अब कान्ये के फैंस के बीच यह खबर तेजी से वायरल हो रही है और वह तरह तरह की बातें भी बना रहे हैं।

Kanye West Accused of Sexual Harassment

फोन पर भी करते थे गंदी हरकतें

रिपोर्ट के अनुसार, लॉरेन का दावा है कि कान्ये उससे फोन पर बातचीत के दौरान गलत हरकतें किया करते थे और पूछते थे कि क्या वह सुन सकती है या अनुमान लगा सकती है कि वह क्या कर रहे हैं। वह कथित तौर पर यह भी दावा करती है कि वह उसके बॉयफ्रेंड को लेकर भी काफी गलत गलत बात बोला करते थे। इस बीच अब सोशल मीडिया पर लॉरेन द्वारा लगाए जा रहे ये आरोप वायरल हो रहे हैं और लोग इनको लेकर बातचीत कर रहे हैं।

End Of Feed