वर्ल्ड सिनेमा

Anant Ambani-Radhika Merchant 2nd Pre Wedding: हॉलीवुड सिंगर कैटी पैरी की परफॉर्मेंस ने बटोरीं सुर्खियां, वायरल हुई तस्वीरें

Anant Ambani-Radhika Merchant 2nd Pre Wedding: अमेरिकी गायिका कैटी पेरी ने अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की प्री-वेडिंग क्रूज़ पार्टी में परफॉर्मेंस वायरल हो रही है। सिंगर ने 31 मई की रात को कान्स में एक मास्करेड बॉल में परफॉर्म किया है। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Anant Ambani-Radhika Merchant 2nd Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। अंबानी परिवार के जश्न में शामिल होने के लिए बॉलीवुड स्टार्स से लेकर हॉलीवुड स्टार्स तक नजर आ रहे हैं। इस बीच अमेरिकी सिंगर कैटी पेरी (Katy Perry) ने अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की प्री-वेडिंग क्रूज़ पार्टी में परफॉर्म किया है। सिंगर ने 31 मई की रात को कान्स में एक मास्करेड बॉल में परफॉर्म किया है। सोशल मीडिया पर उनकी परफॉर्मेंस की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। इससे पहले हुए प्री वेडिंग फक्शन में रिहाना ने परफॉर्म किया था, जिस वजह से अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन दुनियाभर में सुर्खियों में रहे थे।

Katy Perry Performed at Anant Ambani-Radhika Merchant's Pre-Wedding

राधिका और अनंद ने अब फ्रांस और इंटली के बीच एक क्रूज में अपने दूसरे प्री वेडिंग फंक्शन आयोजित किए हैं, जिसमें रणवीर सिंह से लेकर सलमान खान तक शामिल हुए हैं। आइए इस अपडेट पर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed