वर्ल्ड सिनेमा

ब्रेकअप की खबरों के बीच साथ दिखे काइली जेनर-टिमोथी चालमेट, कपल को देख गदगद हुए फैंस

Kylie Jenner-Timothee Chalamet: हॉलीवुड स्टार काइली जेनर (Kylie Jenner) और टिमोथी चालमेट (Timothee Chalamet) को लेकर अभी हाल ही में खबर सामने आई थी कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। लेकिन इसी बीच काइली जेनर और टिमोथी चालमेट की नई तस्वीर सामने आई है जो खूब वायरल हो रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Kylie Jenner-Timothee Chalamet: हॉलीवुड की जानी-मानी स्टार काइली जेनर (Kylie Jenner) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। काइली जेनर की नई तस्वीरें और वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर छा जाती हैं। तस्वीरों और वीडियो के अलावा काइली जेनर अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल से पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट देती रहती हैं। इन सब के बीच अभी हाल ही में खबर सामने आई थी कि काइली जेनर और उनके बॉयफ्रेंड टिमोथी चालमेट (Timothee Chalamet) के बीच सब रही नहीं चल रहा है। इन दोनों के ब्रेकअप की अफवाह ने फैंस को हैरान कर दिया था। लेकिन काइली जेनर और टिमोथी चालमेट की नई पोस्ट ने इस अफवाह को हवा में उड़ा दिया है।

Image Source: Budapest Baristas - Buda Instagram

काइली-टिमोथी की ब्रेकअप की खबर निकली फर्जी

काइली जेनर और टिमोथी चालमेट की जोड़ी एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। पिछले कुछ समय से इन दोनों के ब्रेकअप की अफवाहें जोरों पर थीं, लेकिन अब इन सितारों ने सारी अफवाहों को हवा में उड़ा दिया है। काइली जेनर और टिमोथी चालमेट की नई तस्वीरें सामने आई हैं। काइली और टिमोथी की ये तस्वीर बुडापेस्ट की है। काइली जेनर और टिमोथी चालमेट को साथ देखने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। तो चलिए अब बिना देर किए देखते हैं काइली जेनर और टिमोथी चालमेट की ये वायरल फोटो।

फैंस ने लुटाया प्यार

काइली जेनर और टिमोथी चालमेट की इस तस्वीर पर यूजर्स जमकर कमेंट करते आ रहे हैं। एक यूजर ने काइली जेनर और टिमोथी चालमेट को बेस्ट कपल बताया, तो वहीं कई यूजर्स दोनों को साथ देखने के बाद हैरान रह गए। टिमोथी चालमेट हाल ही में फिल्म 'ए कम्प्लीट अननोन' (A Complete Unknown) में नजर आए थे। ये फिल्म मशहूर सिंगर बॉब डायलन (Bob Dylan) की बायोपिक है जिसमें टिमोथी लीड रोल में थे। काइली जेनर और टिमोथी चालमेट की इस तस्वीर को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed