वर्ल्ड सिनेमा

Indian Film Festival of Melbourne 2025 Winner List: आमिर खान को मिला ये खास अवॉर्ड, अभिषेक बच्चन ने भी ऊंचा किया नाम

Indian Film Festival of Melbourne 2025 Winner List: इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2025 (Indian Film Festival of Melbourne 2025) की विनर लिस्ट सामने आ गई है। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), और नीरज घायवान (Neeraj Ghaywan) को खास अवॉर्ड दिए गए हैं। तो चलिए देखते हैं विनर लिस्ट...
Indian Film Festival of Melbourne 2025 Winner List

Image Source: Indian Film Festival of Melbourne Instagram

Indian Film Festival of Melbourne 2025 Winner List: इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2025 (Indian Film Festival of Melbourne 2025) का 16वां एडिशन काफी चर्चा में बना हुआ है। मेलबर्न में आयोजित इस फेस्टिवल में आमिर खान (Aamir Khan), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), और नीरज घायवान (Neeraj Ghaywan) जैसे सितारों ने टॉप अवॉर्ड्स अपने नाम किए। इस इवेंट के दौरान आमिर खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक ने स्पीच दी। ये इवेंट 24 अगस्त तक चलेगा, और आखिरी दिन नीरज की फिल्म 'होमबाउंड' (Homebound) दिखाई जाएगी। अब इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2025 की पूरी विनर लिस्ट सामने आ गई है।

यहां देखें पूरी विनर लिस्ट:

बेस्ट फिल्म: होमबाउंड (Homebound)

बेस्ट डायरेक्टर: नीरज घायवान (Neeraj Ghaywan) - होमबाउंड (Homebound)

बेस्ट इंडी फिल्म: अंगम्मल (Angammal)

बेस्ट एक्टर (मेल) - फिल्म: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) - आई वॉन्ट टू टॉक (I Want to Talk)

स्पेशल मेंशन - बेस्ट एक्टर (मेल) - फिल्म: गुगुन किगपेन (Gugun Kigpen) - बूंग (Boong)

बेस्ट एक्टर (फीमेल) - फिल्म: गीता कैलासम (Geetha Kailasam) - अंगम्मल (Angammal)

बेस्ट सीरीज: ब्लैक वॉरंट (Black Warrant)

बेस्ट एक्टर (मेल) - सीरीज: जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) - पाताल लोक सीजन 2 (Paatal Lok Season 2)

बेस्ट एक्टर (फीमेल) - सीरीज: निमिषा सजयन (Nimisha Sajayan) - डब्बा कार्टेल (Dabba Cartel)

एक्सीलेंस इन सिनेमा: आमिर खान (Aamir Khan)

लीडरशिप इन सिनेमा: अरविंद स्वामी (Arvind Swamy)

डिसरप्टर अवॉर्ड: वीर दास (Vir Das)

डायवर्सिटी इन सिनेमा: अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari)

इक्वैलिटी इन सिनेमा: बख्शो बॉन्डी (Baksho Bondi)

बेस्ट शॉर्ट फिल्म (इंडिया): कालर पेंसिल्स (Kalar Pencils) - धनंजय संतोष गोरेगांवकर (Dhananjay Santosh Goregaonkar)

बेस्ट शॉर्ट फिल्म (ऑस्ट्रेलिया): ड्रिफ्टर्स (Drifters) - डेविड लियू (David Liu)

वायरल हुई विनर लिस्ट

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2025 की ये विनर लिस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2025 की विनर लिस्ट को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वर्ल्ड सिनेमा (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited