वर्ल्ड सिनेमा

The Bluff की टीम के साथ मस्ती करने निकलीं Priyanka Chopra, बेटी मालती मैरी यॉट पर करती दिखीं मस्ती

भारतीय अदाकारा प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो बेटी मालती मैरी के साथ यॉट पर मस्ती करती दिखाई दे रही हैं। प्रियंका चोपड़ा की ये वीडियो द बल्फ (The Bluff) की टीम के साथ की है, जिससे बॉन्डिंग के लिए देसी गर्ल ने वीकेंड आउटिंग का प्लान बनाया था।

FollowGoogleNewsIcon

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा पिछले कुछ समय से लगातार विदेशी फिल्मों में अपने हुनर का जौहर दिखा रही हैं। उन्हें दर्शकों से बेशुमार प्यार भी मिल रहा है, जिसे देखते हुए हॉलीवुड निर्माता उन पर बड़े-बड़े दांव लगा रहे हैं। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने कुछ दिनों पहले ही इस बात की जानकारी दी थी कि उनके हाथ द बल्फ (The Bluff) नाम की मूवी लग गई है, जिसकी शूटिंग वो जल्द ही शुरू करेंगी। देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को जानकारी दी है कि उन्हें द बल्फ के लिए कमर कस दी है। देसी गर्ल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी टीम के साथ यॉट पर दिखाई दे रही हैं। यॉट पर देसी गर्ल के साथ उनकी टीम और बेटी मालती मैरी भी नजर आ रही हैं।

Priyanka With The Bluff Team

देसी गर्ल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'जब भी मैं कोई नया प्रोजेक्ट स्टार्ट करती हूं तो मेरे लिए यह बहुत जरूरी है कि जो लोग इसके लिए साथ आ रहे हैं, वो अपने काम में माहिर हैं। हम साथ में वक्त बिताते हैं, साथ में खाते हैं, साथ में सांस लेते हैं क्योंकि कुछ वक्त के लिए यही हमारा परिवार होता है। हम सब लोगों के लिए काम करना बहुत असान हो जाता है जब हम सब खुश होते हैं। खुश होने की वजह से हम सभी अपने काम में खूब ध्यान लगा पाते हैं। यह एक अलग ही अनुभव होता है। हम एक नई शुरूआत करने जा रहे हैं। टीम द बल्फ के साथ अगले 3 महीने मैं साथ रहूंगी, जिसकी शुरुआत कुछ ऐसे हुई है। मैं इन सभी के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।'

प्रियंका चोपड़ा यॉट पर द बल्फ की टीम के साथ गई थीं लेकिन उनके साथ उनकी बेटी मालती भी थीं। मालती इन दिनों मां प्रियंका चोपड़ा के साथ खूब वक्त बिता रही हैं। देसी गर्ल भी कोशिश करती हैं कि शूटिंग सेट से लेकर खाली दिनों तक मालती के साथ खूब वक्त बिता पाएं।

End Of Feed