वर्ल्ड सिनेमा

डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी फिल्मों पर लगाया 100% टैरिफ तो विवेक अग्निहोत्री ने उठाई आवाज, बोले 'इससे भारतीय इंडस्ट्री बर्बाद...'

Vivek on 100pc movie tariff: अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी फिल्मों पर 100 प्रतिशत का मूवी टैरिफ लगाकर पूरी दुनिया को हिला दिया है। डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले पर भारतीय फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने प्रतिक्रिया जाहिर की है और कहा है कि इससे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री खत्म हो जाएगी।
Vivek on 110pc tarrif on Movies

Vivek on 110pc tarrif on Movies

Vivek on 100pc movie tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाकर दुनियाभर के फिल्मकारों को तगड़ा झटका दे डाला है। डोनाल्ड ट्रंप के इस कदम की हर ओर चर्चा है और बॉलीवुड में भी इसकी वजह से काफी हलचल देखने को मिल रही है। भारतीय फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने इस मसले पर अपने विचार रखे हैं और डोनाल्ड ट्रंप के इस कदम को भारतीय फिल्मों के लिए बड़ा खतरा बताया है। विवेक के अनुसार 100 प्रतिशत मूवी टैरिफ से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री लड़खड़ा जाएगी और इसके तबाह होने के चांसेज बन जाएंगे।

विवेक अग्निहोत्री ने डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, 'डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाया गया 100 प्रतिशत मूवी टैरिफ भारतीय सिनेमा के लिए बड़ा खतरा है। ट्रंप का ये फैसला भारतीय सिनेमा के लिए मुश्किलें बढ़ाएगा। अगर ये चीज नहीं रुकती है तो स्ट्रगल कर रही भारतीय फिल्म इंडस्ट्री धड़ाम से गिर पड़ेगी। भारतीय फिल्मकारों को जल्द से जल्द जागना चाहिए, एक होना चाहिए और फोटोग्राफर्स को चेज करने की जगह इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए क्योंकि ये बहुत ही जरूरी है।'

बताते चलें कि डोनाल्ड ट्रंप ने ये कहते हुए अमेरिका के बाहर शूट हुई फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया है कि इससे उनके देश की फिल्म इंडस्ट्री को भारी नुकसान हो रहा है। लोग बाहर अपनी फिल्मों को शूट करते हैं और फिर अमेरिका में उन्हें रिलीज करते हैं। इससे अमेरिका को नुकसान होता है कि उनकी फिल्म इंडस्ट्री पर खतरा बढ़ रहा है। ट्रंप के इस कदम के बाद उन फिल्मों को फायदा होगा जो अमेरिका में शूट हुई होंगी। अमेरिका के बाहर शूट हुई फिल्मों को 100 प्रतिशत टैरिफ देना होगा, जिससे बाहर के फिल्मकारों का खर्चा बढ़ेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वर्ल्ड सिनेमा (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्ते, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूँ। इससे पहले मैंने जी मीडिया क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited