हेल्थ

अकेलापन नहीं बनेगा बोझ, AI बनेगा मानसिक सहारा, एम्स दिल्ली ने लॉन्च किया Never Alone App आत्महत्या रोकने में करेगा मदद

देश भर में छात्रों के बीच आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे निपटने के लिए एम्स दिल्ली ने एक Never Alone नाम का एक App लॉन्च किया है। इसकी मदद से छात्रों को अकेलापन और अवसाद से निपटने में मदद मिलेगी। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..

FollowGoogleNewsIcon

हमारे देश में आत्महत्या का नंबर साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है। राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों की मानें तो रोजाना लगभग 400 लोग आत्महत्या करते हैं, जबकि साल में ये आंकड़ा 1.7 लाख तक पहुंच गया है। वहीं इस आत्महत्या के कुल आंकड़े में युवाओं (18 से 45 साल) की संख्या काफी ज्यादा है। देशभर में छात्रों की आत्महत्या के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। लगातार बढ़ता पढ़ाई का दबाव, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, अकेलापन और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियाँ युवाओं को आत्महत्या जैसे कदम उठाने पर मजबूर कर रही हैं। इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए एम्स दिल्ली ने हाल ही में “Never Alone AI App” लॉन्च किया है। आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस से युक्त इस एप की मदद से आत्महत्या को रोकने में मदद मिल सकती है।

aiims delhi launched ai app

क्या है उद्देश्य?

इस ऐप को लॉन्च करने का उद्देश्य छात्रों को लगातार बढ़ते अकेलेपन और तनाव से बाहर निकालना है। इसकी मदद से उनकी समय रहते काउंसलिंग करके मार्गदर्शन किया जा सकेगा। यह ऐप एआई (AI) तकनीक पर आधारित है। ये ऐप यूजर की बातचीत, मूड और सवालों को समझकर तुरंत सहायता के रूप में जवाब देता है। इसके साथ ही ये मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न संसाधन भी उपलब्ध कराता है।

कब हुआ लॉन्च?

दिल्ली एम्स ने ग्लोबल सेंटर आफ इंटीग्रेटिव हेल्थ की मदद से विशेष रूप से मेडिकल छात्रों के लिए व्हाट्सएप आधारित “Never Alone AI App” तैयार किया है, जिसे 11 सितंबर 'विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस' के मौके पर लांच किया गया। संस्थान की मानें तो ये ऐप अगले महीने से दिल्ली एम्स, भुवनेश्वर एम्स और मानव व्यवहार एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान एवं विज्ञान संस्थान एवं हॉस्पिटल (इहबास) के छात्रों के लिए पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध होगा।

End Of Feed