हेल्थ

Navratri Fast: आयुर्वेद के अनुसार, नवरात्रि फास्टिंग से शरीर-मन होता है नैचुरली डिटॉक्स, एक्सपर्ट से जानिए गजब फायदे

Ayurvedic Benefits OF Navratri Fast: नवरात्रि व्रत सिर्फ आस्था का प्रतीक नहीं है, बल्कि आयुर्वेद के अनुसार यह बॉडी-माइंड डिटॉक्स का सबसे असरदार तरीका है। उपवास से पाचन सुधरता है, शरीर हाइड्रेटेड रहता है, वजन नियंत्रित होता है और मन को शांति मिलती है। डॉ. चंचल शर्मा के अनुसार फास्टिंग से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

FollowGoogleNewsIcon

Ayurvedic Benefits OF Navratri Fast: नवरात्रि का समय पूरे भारत में आध्यात्मिकता और भक्ति का पर्व माना जाता है। लोग इन नौ दिनों में मां दुर्गा की उपासना करते हैं और उपवास रखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आयुर्वेद के अनुसार नवरात्रि व्रत सिर्फ धार्मिक दृष्टि से नहीं, बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बेहद लाभकारी है? उपवास यानी फास्टिंग को आयुर्वेद शरीर और मन को डिटॉक्स करने का सबसे आसान तरीका मानता है।

Ayurvedic Benefits OF Navratri Fast

इस दौरान हम हल्के और सात्विक आहार का सेवन करते हैं, जिससे पाचन तंत्र को आराम मिलता है और शरीर से टॉक्सिन बाहर निकल जाते हैं। इतना ही नहीं, व्रत के दौरान मन शांत होता है, इन्द्रियों पर नियंत्रण बढ़ता है और शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है। हेल्थ इन्फ्लूएंसर, आयुर्वेदिक गाइनकोलॉजिस्ट और फर्टिलिटी एक्सपर्ट डॉ. चंचल शर्मा (MD Ayurveda, Director – Aasha Ayurveda) बताती हैं कि नवरात्रि व्रत को अगर सही तरीके से अपनाया जाए, तो यह हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, वजन नियंत्रित करने में मदद करता है और अंदर से शरीर को शुद्ध करता है।

पाचन तंत्र को मिलता है आराम

डॉ. चंचल शर्मा के अनुसार, 'आयुर्वेद में "अग्नि" यानी डाइजेस्टिव फायर को शरीर की सेहत की जड़ माना गया है। जब हम रोजाना तेल-मसाले से भरपूर भोजन करते हैं, तो यह अग्नि कमजोर हो जाती है। नवरात्रि व्रत में जब हम फल, दूध, कुट्टू का आटा और साबूदाना जैसे हल्के व पौष्टिक आहार लेते हैं, तो पाचन तंत्र को आराम मिलता है और शरीर से विषाक्त पदार्थ आसानी से बाहर निकल जाते हैं।'

End Of Feed