हेल्थ

पानी के बाद किडनी को सबसे ज्यादा पसंद हैं ये ड्रिंक्स, Kidney की करेगी झटपट सफाई, सेहत के लिए भी हैं फायदेमंद

Best Drinks for Kidney Other Than Water: आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि किडनी के लिए अगर कोई चीज अमृत के समान है तो वह है पानी। यह किडनी की सफाई और फिल्टर करने में अहम भूमिका निभाता है। साथ ही बॉडी के डिटॉक्सिफिकेशन में भी मदद करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, कुछ ऐसे ड्रिंक्स भी हैं जो किडनी के लिए पानी से कम नहीं हैं। अगर आपको भी पानी पीने में बोरियत महसूस होती है तो किडनी को हेल्दी रखने के लिए ये देसी ड्रिंक्स पीनी शुरू कर दें।

FollowGoogleNewsIcon

Best Drinks for Kidney Other Than Water: किडनी हमारे शरीर की फिल्टर मशीन है, जो खून से गंदगी और विषैले पदार्थों को निकालकर हमें स्वस्थ रखती है। जब इसकी देखभाल सही तरीके से न हो तो यूरिनरी इंफेक्शन, पथरी और यहां तक कि गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं। पानी को तो हमेशा किडनी का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है, लेकिन इसके अलावा भी कुछ ड्रिंक्स हैं जो प्राकृतिक तरीके से किडनी की सफाई करते हैं और सेहत को दुरुस्त रखते हैं। आइए जानते हैं ऐसे 5 बेहतरीन ड्रिंक्स जिन्हें किडनी पानी के बाद सबसे ज्यादा पसंद करती है।

Best Drinks for Kidney Other Than Water

पानी के अलावा ये ड्रिंक्स हैं किडनी की सच्ची दोस्त - Best Drinks for Kidney Other Than Water In Hindi

नींबू पानी से प्राकृतिक सफाई

नींबू पानी न सिर्फ गर्मी में ठंडक देता है बल्कि किडनी के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड किडनी स्टोन बनने से रोकता है और शरीर से अतिरिक्त टॉक्सिन बाहर निकालता है। हर सुबह गुनगुने पानी में नींबू मिलाकर पीना किडनी को मजबूत बनाने का आसान घरेलू तरीका है।

अदरक की चाय से मिले आराम

अदरक की चाय बिना दूध और चीनी के पी जाए तो यह किडनी को डिटॉक्स करने का बेहतरीन उपाय है। अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो किडनी की सूजन कम करते हैं और संक्रमण से बचाते हैं। दिन की शुरुआत अदरक वाली चाय से करने पर पाचन भी अच्छा रहता है।

End Of Feed