सुबह खाली पेट कहीं आप भी तो नहीं खा रहे हैं ये फूड? डाइटीशियन ने बताया सेहत के लिए खतरनाक, जानें क्यों करें परहेज

Subah Khali Pet Kya Nahi Khana Chahiye
Subah Khali Pet Kya Nahi Khana Chahiye: सुबह का वक्त हमारी सेहत के लिए सबसे अहम माना जाता है। हम दिन की शुरुआत जिस तरह से करते हैं, उसका सीधा असर हमारी पाचन शक्ति, एनर्जी लेवल और हार्मोन बैलेंस पर पड़ता है। बहुत से लोग आदत से मजबूर होकर सुबह उठते ही चाय-बिस्कुट, कॉफी या जूस पी लेते हैं। लेकिन हेल्थ इंफ्लुएंसर, हार्मोन एंड गट हेल्थ डाइटीशन का कहना है कि ये आदत लंबे समय में सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है। खाली पेट गलत चीजें खाने से मेटाबॉलिज्म धीमा पड़ सकता है, ब्लड शुगर लेवल बिगड़ सकता है और पेट से जुड़ी दिक्कतें भी हो सकती हैं। आइए जानते हैं कौन-सी चीजें खाली पेट बिल्कुल नहीं खानी चाहिए और क्यों इनसे परहेज करना बेहतर है।
सुबह खाली पेट किन चीजों से परहेज करना चाहिए - What To Avoid Eating On Empty Stomach In Hindi
चाय-बिस्कुट से दिन की शुरुआत
सुबह-सुबह चाय के साथ बिस्कुट खाना बहुत आम आदत है, लेकिन यह शरीर को सिर्फ खाली कैलोरी देता है। इससे ब्लड शुगर अचानक बढ़ता है और फिर तेजी से गिर जाता है, जिससे दिनभर थकान और क्रेविंग्स बढ़ सकती हैं।
ब्रेकफास्ट सीरियल्स और पेस्ट्री
मार्केट में मिलने वाले ज्यादातर सीरियल्स और पेस्ट्रीज़ शुगर और प्रोसेस्ड कार्ब्स से भरे होते हैं। इन्हें खाली पेट खाने से ब्लड शुगर असंतुलित हो जाता है और पाचन पर भी दबाव पड़ता है।
कॉफी और एनर्जी ड्रिंक
खाली पेट कॉफी पीने से एसिडिटी, गैस्ट्रिक इरिटेशन और कॉर्टिसोल लेवल बढ़ सकता है। इसी तरह एनर्जी ड्रिंक में मौजूद कैफीन और शुगर शरीर पर अतिरिक्त दबाव डालते हैं और हार्ट व गट हेल्थ को नुकसान पहुंचाते हैं।
फ्रूट जूस और कोल्ड वॉटर
ताज़ा जूस हेल्दी होता है, लेकिन जब इसे बिना फाइबर के और खाली पेट लिया जाता है तो यह शुगर बम की तरह काम करता है। वहीं, सुबह ठंडा पानी पीने से डाइजेशन सिस्टम पर शॉक पड़ता है और पेट की समस्याएं बढ़ सकती हैं।
नमकीन, मिठाई और चॉकलेट
खाली पेट नमकीन या मीठा खाने से पाचन धीमा हो जाता है। ज्यादा नमक ब्लोटिंग और पानी रोकने की समस्या बढ़ाता है, जबकि मिठाई या चॉकलेट में मौजूद शुगर और कैफीन सुबह के समय शरीर के लिए सही नहीं माने जाते।
शराब या केक-पेस्ट्री जैसी चीजें
कुछ लोग रात की पार्टी के बाद सुबह शराब या पेस्ट्री जैसी चीजें खा लेते हैं। ऐसा करने से लिवर पर दबाव पड़ता है और शरीर डिहाइड्रेट हो सकता है। ये दोनों ही चीजें खाली पेट शरीर के लिए बेहद हानिकारक हैं।
खाली पेट क्या खाना है और क्या नहीं, यह हमारी सेहत के लिए बहुत अहम है। चाय-बिस्कुट, कॉफी, पेस्ट्री या एनर्जी ड्रिंक जैसी चीजें भले ही तुरंत एनर्जी दें, लेकिन लंबे समय में ये सेहत को बिगाड़ सकती हैं। बेहतर होगा कि दिन की शुरुआत हल्के, फाइबर और प्रोटीन से भरपूर आहार से करें, ताकि पाचन सही रहे और शरीर को पूरे दिन के लिए एनर्जी मिल सके।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विनीत टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में फीचर डेस्क के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़े हैं। वे मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। इन्हें हेल्थ, फिटनेस और न्य...और देखें

बिना भूखे रहे भी कम हो जाएगा वजन, मोम की तरह चर्बी को पिघला देंगे ये आसान आयुर्वेदिक नुस्खे

पुरुष रहते हैं नॉर्मल, मगर महिलाओं को क्यों ज्यादा लगती है ऑफिस में ठंड? जानिए साइंटिफिक वजह

प्रेग्नेंसी के दौरान भूलकर भी न करें अल्कोहल का सेवन, बच्चे को पहुंचा सकता है नुकासन, डॉ. मीरा पाठक से क्या है इसके साइड इफेक्ट्स

क्या है AI डिप्रेशन सिंड्रोम, टेक्नोलॉजी के युग में क्यों बढ़ रहा युवाओं का अकेलापन और उदासी, बता रहे हैं एक्सपर्ट

नहीं पूरी हो रही रातों की नींद? जानिए कैसे आपको बीमार बना रही ये आदत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited