हेल्थ

बिना भूखे रहे भी कम हो जाएगा वजन, मोम की तरह चर्बी को पिघला देंगे ये आसान आयुर्वेदिक नुस्खे

Easy Ayurvedic Remedies To Reduce Fat Naturally : एक बार वजन बढ़ जाने के बाद इसे कम कर पाना काफी मुश्किल होता है। जिसके लिए लोग घंटों तक जिम में पसीना बहाते और खाना पीना तक छोड़ देते हैं। यदि आप वेट लॉस करना चाहते हैं, तो आज हम आपको इसके लिए कुछ कारगर आयुर्वेदिक उपाय बताने जा रहे हैं।
ayurvedic remedies to reduce fat

ayurvedic remedies to reduce fat

Easy Ayurvedic Remedies To Reduce Fat Naturally : खानपान और लाइफस्टाइल की कमियों के कारण आज बढ़ा हुआ वजन एक गंभीर चुनौती बनता जा रहा है। जिससे निपटने के लिए आपको कई तरह के प्रयास करने की सलाह दी जाती हैं। कुछ लोग वेट लॉस के लिए घंटों तक एक्सरसाइज करना बेहतर मानते हैं, तो वहीं कुछ लोग डाइटिंग करना बेहतर समझते हैं। लेकिन आज हम आपको आयुर्वेद के कुछ असरदार नुस्खे बताने जा रहे हैं, जो आपकी वेट लॉस जर्नी को काफी आसान बना सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...

नींबू पानी

रोज सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में नींबू मिलाकर पीने से आपका डाइजेशन बेहतर होता है। इसके साथ ही ये आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है, जिससे आपके शरीर में जमा चर्बी तेजी से पिघलने लगती है। वेट लॉस जर्नी शुरू करते समय आपको नींबू पानी से अपने दिन की शुरुआत करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें - पुरुष रहते हैं नॉर्मल, मगर महिलाओं को क्यों ज्यादा लगती है ऑफिस में ठंड? जानिए साइंटिफिक वजह

त्रिफला चूर्ण

आयुर्वेद में त्रिफला को त्रिदोष नाशक कहा गया है। जिसका मतलब है कि ये हमारे वात, पित्त और कफ तीनों को बैलेंस करता है। हरड़, बहेड़ा और आंवला तीन चीजों से मिलकर बना आंवला आपके पेट को साफ कर मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है। जिससे आपका फैट लॉस प्रोसेस काफी तेज होने लगता है।

दालचीनी और अदरक की चाय

वजन कम करने के कुछ कारगर आयुर्वेदिक नुस्खों में दालचीनी और अदरक से बनी चाय का सेवन असरदार माना जाता है। दालचीनी आपको शुगर लेवल को कंट्रोल करती है, जबकि अदरक आपके फैट बर्निंग प्रोसेस को तेज करता है। वेट लॉस जर्नी के दौरान आप सुबह और शाम दोनों समय इस चाय का सेवन कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

गुलशन कुमार author

गुलशन कुमार टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हैं। गुलशन कुमार उत्तर प्रदेश के खुर्जा शहर से ताल्लुक रखते हैं। इन्हें हेल्थ, लाइफस्टाइल ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited