हेल्थ

क्या आप घर में भी पहने रखते हैं जूते? बीमार बना सकती है आपकी ये आदत, जानें 5 हेल्दी आदतें जो रखेगी आपको फिट

Wear Shoes Even At Home Follow these Healthy Habits: क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो घर में भी जूते पहने रखते हैं? आपको बता दें ये आदत आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है और बीमारियों का कारण बन सकती है। जानिए 5 आसान और हेल्दी आदतें जो न सिर्फ आपको फिट रखेंगी बल्कि आपके इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाएंगी। सही आदतें अपनाकर आप लंबे समय तक हेल्दी और एक्टिव रह सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Wear Shoes Even At Home Follow these Healthy Habits: अक्सर हम बाहर से घर आते ही जूते उतारना भूल जाते हैं या कई लोग तो घर के अंदर भी पूरे समय जूते पहने रहते हैं। ये आदत सुनने में मामूली लग सकती है लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि घर के अंदर जूते पहनना आपकी सेहत पर बुरा असर डाल सकता है। जूतों के साथ बाहर की धूल-मिट्टी और बैक्टीरिया घर में फैलते हैं जिससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए सिर्फ डाइट और एक्सरसाइज ही नहीं बल्कि छोटी-छोटी आदतों का भी ध्यान रखना जरूरी है। आज हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसी हेल्दी आदतें जो आपकी सेहत को सुरक्षित रखेंगी और आपको फिट रखने में मदद करेंगी।

Healthy Habits

घर में जूते पहनने की आदत छोड़ें

घर को साफ और हेल्दी रखने के लिए जरूरी है कि आप घर के अंदर जूते न पहनें। रिसर्च में पाया गया है कि जूतों के तले में लाखों बैक्टीरिया होते हैं जो घर के फ्लोर और कार्पेट पर फैलकर बीमारियों का कारण बन सकते हैं। बेहतर है कि घर में प्रवेश करते ही जूते उतार दें और साफ चप्पल या मोजे पहनें।

हाथ धोने की आदत बनाएं

हाथ धोना सबसे आसान लेकिन सबसे जरूरी हेल्दी हैबिट है। बाहर से आने के बाद या किसी भी चीज को छूने के बाद जब आप बिना हाथ धोए खाना खाते हैं तो बैक्टीरिया आसानी से शरीर में पहुंच जाते हैं। साबुन और पानी से 20 सेकंड तक हाथ धोने की आदत कई तरह के इंफेक्शन से बचा सकती है।

End Of Feed