हेल्थ

क्या प्रोटीन डाइट से बिगड़ता है बॉडी में यूरिक एसिड लेवल, बढ़ जाता है जोड़ों का दर्द, एक्सपर्ट से जानें सच्चाई

Does High Protein Cause Uric Acid: अक्सर हम देखते हैं कि जिन लोगों को शरीर में हाई यूरिक एसिड की समस्या रहती है, वह डाइट मे ज्यादा प्रोटीन लेने से बचते हैं। क्योंकि एक आम धारणा है कि ज्यादा प्रोटीन लेने से यूरिक एसिड का लेवल और भी बढ़ जाता है। लेकिन क्या वाकई प्रोटीन खाने से यूरिक एसिड बढ़ता है? हाल ही में एक हेल्थ एक्सपर्ट और डायटीशियन ने इसको लेकर महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं....

FollowGoogleNewsIcon

Does High Protein Cause Uric Acid: आजकल फिटनेस ट्रेंड में हाई प्रोटीन डाइट बहुत पॉपुलर है। लेकिन जिन लोगों को हाई यूरिक एसिड या गाउड जैसी जोड़ों की समस्याएं हैं वह इसके सेवन से बचते नजर आते हैं। आमतौर पर लोग मानते हैं कि ज्यादा प्रोटीन खाने से यूरिक एसिड बढ़ता है और जोड़ों का दर्द शुरू हो जाता है। दाल, दूध, पनीर या व्हे प्रोटीन जैसे सोर्स को कई बार मुख्य कारण मान लिया जाता है। लेकिन क्या वाकई ऐसा है?

Does High Protein Cause Uric Acid

हेल्थ इन्फ्लूएंसर, न्यूट्रिशनिस्ट और डाइटीशियन प्रियंका कहती हैं कि यह पूरी तरह सच नहीं है। असल में यूरिक एसिड बढ़ने के पीछे सबसे बड़ा रोल रिफाइंड कार्ब्स और शुगर का होता है। अगर शरीर बार-बार आपको थकान, अचानक जोड़ों का दर्द, सुबह-सुबह जकड़न या सूजन जैसे सिग्नल दे रहा है तो इन्हें हल्के में न लें। सही समय पर जांच और बैलेंस्ड डाइट ही इसका समाधान है।

ये चीजें हैं हाई यूरिक एसिड की असली वजह - Reasons For High Uric Acid In Hindi

डायटीशियन प्रियंका बताती हैं कि दाल, दूध, अंडा या व्हे प्रोटीन जैसी रोजमर्रा की डाइट में शामिल की जाने वाली चीजों को यूरिक एसिड का बड़ा कारण मानना गलत है। आपको बता दें कि असल में यह समस्या ज्यादा मैदा, जंक फूड और मीठे ड्रिंक्स के अधिक सेवन के कारण होती है। क्योंकि ये चीजें शरीर में प्यूरीन मेटाबोलिज्म को प्रभावित करती हैं और यूरिक एसिड को तेजी से बढ़ा सकती हैं।

End Of Feed