हेल्थ

दुनिया में अब कमजोर नहीं, मोटापे से जूझ रहे बच्चों की संख्या हो गई है ज्यादा, UNICEF की नई रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता

Overweight Children Is More Than Underweight Ones: हाल ही में यूनिसेफ की नई रिपोर्ट ने चौकाने वाला खुलासा किया है। रिपोर्ट में यह बताया गया है कि अब दुनिया में कमजोर बच्चों से ज्यादा बच्चे मोटापे से जूझ रहे हैं। जानिए क्यों बढ़ रहा है बचपन का मोटापा और क्या हैं इसके खतरे और बचाव के उपाय।

FollowGoogleNewsIcon

Overweight Children Is More Than Underweight Ones: आजकल अक्सर घरों में सुनने को मिलता है कि बच्चे ठीक से खाते नहीं या बहुत दुबले-पतले हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि अब दुनिया में बच्चों की सबसे बड़ी समस्या कमजोरी नहीं बल्कि मोटापा बनता जा रहा है। यूनिसेफ (UNICEF) की नई रिपोर्ट ने इस बात की पुष्टि की है कि अब कमजोर बच्चों से कहीं ज्यादा बच्चे मोटापे का शिकार हो रहे हैं। यह स्थिति दुनिया के लिए एक नई स्वास्थ्य चुनौती लेकर आई है। मोटापा केवल दिखने की समस्या नहीं है बल्कि यह आगे चलकर दिल की बीमारियों, डायबिटीज (Diabetes) और कई गंभीर दिक्कतों की वजह बन सकता है।

Overweight Children Is More Than Underweight Ones

बचपन का मोटापा बना वैश्विक संकट

यूनिसेफ की रिपोर्ट के मुताबिक, अब कमजोर और कुपोषित बच्चों की तुलना में मोटापे से जूझ रहे बच्चों की संख्या कहीं ज्यादा है। यह ट्रेंड बताता है कि बच्चों की डाइट और लाइफस्टाइल तेजी से बदल रहे हैं। खासतौर पर शहरी इलाकों में बच्चे जंक फूड और पैकेज्ड स्नैक्स की तरफ ज्यादा झुक रहे हैं, जिससे उनका वजन असामान्य तरीके से बढ़ रहा है।

मोटापा क्यों बन रहा है बड़ी समस्या

पहले जहां बच्चों में कुपोषण की चिंता रहती थी, वहीं अब ओवरवेट (Overweight) और मोटापा नया खतरा बन गया है। इसके पीछे मुख्य कारण हैं – असंतुलित खानपान, फिजिकल एक्टिविटी की कमी, स्क्रीन टाइम का बढ़ना और आसानी से उपलब्ध फास्ट फूड। इन आदतों ने बच्चों की सेहत को सीधे-सीधे प्रभावित किया है।

End Of Feed