हेल्थ

सिर्फ प्रेगनेंसी ही नहीं हर उम्र के लोगों के लिए जरूरी है फोलिक एसिड, जान लें फायदे

फोलिक एसिड हमारे शरीर में नए रक्त कण बनाने में मदद करता है। अगर हमारे शरीर में फोलिक एसिड की कमी हो जाए, तो हमें थकान, कमजोरी और चक्कर आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

FollowGoogleNewsIcon

अक्सर लोग सोचते हैं कि फोलिक एसिड, जिसे विटामिन बी-9 भी कहा जाता है, सिर्फ गर्भवती महिलाओं के लिए जरूरी होता है। इसे आमतौर पर खून की कमी और गर्भ में बच्चे के विकास से जोड़ा जाता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि फोलिक एसिड सिर्फ महिलाओं के लिए नहीं, बल्कि पुरुषों, बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी एक अत्यंत आवश्यक पोषक तत्व है। यह शरीर की कोशिकाओं से लेकर मस्तिष्क और हृदय तक कई महत्वपूर्ण कार्य करता है।

फोलिक एसिड के फायदे(Image: istock)

फोलिक एसिड हमारे शरीर में नए रक्त कण बनाने में मदद करता है। अगर हमारे शरीर में फोलिक एसिड की कमी हो जाए, तो हमें थकान, कमजोरी और चक्कर आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

यह विटामिन दिल की सेहत के लिए भी अच्छा होता है। यह एक खतरनाक तत्व, होमोसिस्टीन, को कम करता है, जो दिल की बीमारियों का कारण बन सकता है। जिन लोगों के शरीर में फोलिक एसिड की मात्रा ठीक रहती है, उन्हें दिल का दौरा और लकवा होने का खतरा कम होता है।

End Of Feed