हेल्थ

कहीं आप भी तो नहीं खा रहे हद से ज्यादा अदरक, झेलनी पड़ सकती है ये गंभीर समस्याएं, जानिए कितनी मात्रा है सेफ

Eating Too Much Ginger Side Effects In Hindi: हम में से ज्यादातर लोग सुबह की चाय से लेकर दिन में तरह-तरह के पकवानों तक, सभी चीजों में अदरक का प्रयोग करते हैं। हम सभी जानते हैं कि अदरक सेहत के लिए बुहुत फायदेमंद होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा सिर्फ तब है जब आप सही मात्रा में इसका सेवन करते हैं। इसके अधिक सेवन से गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। जानें ज्यादा अदरक खाने के नुकसान और इसकी सुरक्षित मात्रा।

FollowGoogleNewsIcon

Eating Too Much Ginger Side Effects In Hindi: अदरक एक ऐसा खास मसाला है जिसका प्रयोग भारतीय किचन में काफी अधिक किया जाता है। इसे भारतीय रसोई में विशेष स्थान प्राप्त है। आयुर्वेद में इसे सेहत के लिए एक बहुत ही प्रभावी जड़ी-बूटी माना जाता है, जिसके अनेक स्वास्थ्य लाभ हैं। यह पाचन में सुधार, मितली को कम करना, और सूजन को कम करने आदि में बहुत कारगर माना जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अदरक के प्रयोग से पूरा फायदा सिर्फ तब मिलता है जब आप सही मात्रा में इसका सेवन करते हैं।

Eating Too Much Ginger Side Effects In Hindi (फोटो: Istock)_

अगर आप अदरक का जरूरत से ज्यादा सेवन करते हैं तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अदरक की अधिक मात्रा से कुछ गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। आज के इस लेख में हम जानेंगे अदरक के फायदे क्या होते हैं, इसके दुष्प्रभावऔर सुरक्षित मात्रा क्या है। साथ ही, अदरक को अपनी डाइट में कैसे सही तरीके से शामिल किया जा सकता है।

सेहत के लिए अदरक के फायदे - Health Benefits Of Ginger In Hindi

आपको बता दें कि अदरक में कई औषधीय गुण होते हैं। यह एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटी-नौज़िया गुणों से भरपूर है। अदरक का सेवन करने से पाचन में सुधार होता है, जो कि पेट की समस्याओं जैसे गैस और कब्ज को कम करता है। इसके अलावा, यह मांसपेशियों में सूजन को भी कम करता है और मासिक धर्म के लक्षणों में राहत प्रदान करता है।

End Of Feed