हेल्थ

महंगे फेशवॉस के जगह इस्तेमाल करें ये देसी उबटन, घर बैठे मिलेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन

स्किन केयर प्रोडक्ट्स के नाम पर लोग तमाम तरह के महंगे महंगे फेशवॉश और साबुन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ देसी चीजें आपकी स्किन का ख्याल ज्यादा बेहतर रख सकती हैं। जी हां आज हम आपको एक ऐसे ही देसी उबटन के बारे में बताने जा रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

आयुर्वेद में शरीर और त्वचा की देखभाल के लिए प्राकृतिक उपायों को सबसे अधिक महत्व दिया गया है। आधुनिक समय में जहां लोग कठोर रसायनों से बने साबुन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर निर्भर होते जा रहे हैं, वहीं आयुर्वेद हमें याद दिलाता है कि असली सुंदरता प्रकृति की गोद में छिपी है। खासकर उबटन का उपयोग सदियों से भारतीय परंपरा का हिस्सा रहा है। यह केवल एक सौंदर्य प्रसाधन नहीं, बल्कि त्वचा की संपूर्ण देखभाल का वैज्ञानिक और प्राकृतिक तरीका है। साबुन त्वचा की सतह से गंदगी तो हटा देता है, लेकिन उसके साथ ही यह त्वचा के प्राकृतिक तेल और नमी को भी खत्म कर देता है। इससे त्वचा रूखी, बेजान और कई बार संवेदनशील हो जाती है तो वहीं उबटन पीएच-फ्रेंडली होता है और त्वचा के नैचुरल ऑयल को सुरक्षित रखता है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसके इस्तेमाल से त्वचा साफ, मुलायम और चमकदार बनती है, बिना किसी केमिकल अवशेष के।

homemade skin care product

कैसे तैयार करें उबटन?

उबटन बनाने के लिए कई प्राकृतिक सामग्रियों का उपयोग किया जाता है। इनमें से कुछ प्रमुख हैं जैसे बेसन, हल्दी, चंदन और दूध। उबटन बनाने के लिए सबसे पहले सभी सामग्रियों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। पेस्ट को अपनी त्वचा पर हल्के हाथों से मालिश करें और फिर पानी से धोकर साफ कर लें। आपको बिना किसी रासायनिक अवशेष के एक मुलायम, चमकदार रंगत दिखाई देगी।

End Of Feed