हेल्थ

40 के बाद पुरुषों को भी रखना होता है हार्मोनल हेल्थ का खास ध्यान, ये लक्षण दिखते ही हो जाएंगे सावधान

Hormone Imbalance Symptoms In Men In Hindi: 40 की उम्र के बाद पुरुषों में हार्मोनल असंतुलन की समस्या आम हो जाती है। बाल झड़ना, लो लिबिडो, पेट की चर्बी, मूड स्विंग जैसे लक्षण नज़र आएं तो तुरंत सावधान हो जाएं। जानिए इन संकेतों और आसान घरेलू उपायों के बारे में।

FollowGoogleNewsIcon

Hormone Imbalance Symptoms In Men In Hindi: हम अक्सर सुनते हैं कि हार्मोनल असंतुलन केवल महिलाओं को प्रभावित करता है, लेकिन सच यह है कि 40 की उम्र के बाद पुरुषों में भी यह समस्या तेजी से बढ़ने लगती है। हार्मोन हमारे शरीर की ऊर्जा, मूड, मांसपेशियों, मेटाबॉलिज्म और यहां तक कि बालों पर भी असर डालते हैं। टेस्टोस्टेरोन की कमी, इंसुलिन रेजिस्टेंस या एस्ट्रोजन का असंतुलन पुरुषों में कई तरह के लक्षण दिखा सकता है। हेल्थ इन्फ्लूएंसर, हार्मोन एंड गट हेल्थ डायटीशियन मनप्रीत कालरा की मानें तो अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो ये छोटी-छोटी दिक्कतें आगे चलकर गंभीर हेल्थ प्रॉब्लम्स का कारण बन सकती हैं। आइए जानते हैं पुरुषों में हार्मोनल असंतुलन के 7 आम संकेत और उन्हें संभालने के आसान आयुर्वेदिक व फूड बेस्ड उपाय।

Hormone Imbalance Symptoms In Men In Hindi

1. बाल झड़ना और गंजापन

पुरुषों में हार्मोनल असंतुलन का सबसे आम लक्षण मेल पैटर्न बाल्डनेस है। टेस्टोस्टेरोन से बनने वाला हार्मोन DHT (डायहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन) बालों की जड़ों को कमजोर कर देता है। बिच्छू बूटी (Nettle Root) की चाय पीने से DHT को ब्लॉक करने में मदद मिल सकती है और हेयर फॉल कम हो सकता है।

2. चेस्ट पर फैट या ‘मैन बूब्स’

40 की उम्र के बाद पुरुषों में एस्ट्रोजन का लेवल बढ़ने लगता है, जिससे चेस्ट पर फैट जमने लगता है। विटामिन B6 से भरपूर फूड्स और क्रूसीफेरस सब्जियां (जैसे ब्रोकली, पत्ता गोभी, फूलगोभी) शरीर से अतिरिक्त एस्ट्रोजन बाहर निकालने में मदद करती हैं।

End Of Feed