हेल्थ

चाट-पकौड़े छोड़ स्नैक्स में खाएं ये हेल्दी चीजें, स्लो डाइजेशन भी होगा सुपरफास्ट

Top Gut Friendly Snacks : स्नैक्स में हम अक्सर कुछ ऐसी चीजें खा लेते हैं, जो आपकी गट हेल्थ को प्रभावित करती हैं। जी हां शाम के समय लगने वाली हल्की भूख के दौरान हम सबसे ज्यादा अनहेल्दी ईटिंग करते है। यदि आप स्नैक्स के लिए कुछ हेल्दी ऑप्शन तलाश रहे हैं, तो आज हम आपको इसके कुछ शानदार विकल्प बताने जा रहे हैं।
top gut friendly snacks

top gut friendly snacks

Top Gut Friendly Snacks : आजकल खराब डाइट और बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल की वजह से सबसे ज़्यादा हमारी गट हेल्थ प्रभावित हो रही है। जिसके कारण गैस, कब्ज, एसिडिटी और ब्लोटिंग जैसी समस्याएँ काफी आम होती जा रही हैं। लेकिन बात शाम के समय कुछ हल्का फुल्का खाने की आती है, तो ज्यादातर लोग उस समय कुछ अन्हेल्दी चीजों को स्नैक्स के तौर पर लेते हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम अपनी डाइट में ऐसे स्नैक्स शामिल करें जो आपके पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद हों। आइए जानते हैं कुछ ऐसे हेल्दी स्नैक्स ऑप्शन जिन्हें आप रोज खाकर अपने पाचन को हेल्दी रख सकते हैं।

फल

सेब, केला, पपीता, अमरूद और संतरा के अलावा अन्य कोई सीजनल फल आप स्नैक्स के तौर पर डाइट में शामिल कर सकते हैं। ये फाइबर से भरपूर होते हैं, और आपके डाइजेशन को बेहद आसान बनाते हैं।

रोस्टेड ड्राई फ्रूट्स

भुने हुए मेवा जैसे मखाना, मूंगफली आदि के साथ यदि आप चना मिक्स करके स्नैक्स के तौर पर खाते हैं, तो इस तरह आपके लिए एक परफेक्ट स्नैक्स मील तैयार हो गया। जी हां ये स्नैक्स ऑप्शन न केवल आपकी फिटनेस के लिए बेहतर है, बल्कि आपकी गट हेल्थ को भी बेहतर बनाते हैं।

स्प्राउट्स

अंकुरित दालें और अनाज जैसे मूंग, मसूर, गेहूं और चना आदि पाचन के लिए बेहतरीन होते हैं। इनमें एंजाइम्स और फाइबर की मात्रा भरपूर होती है, जिससे गट एक्टिव और हेल्दी रहता है। आप शाम को स्नैक्स के तौर पर इन्हें खा सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

गुलशन कुमार author

गुलशन कुमार टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हैं। गुलशन कुमार उत्तर प्रदेश के खुर्जा शहर से ताल्लुक रखते हैं। इन्हें हेल्थ, लाइफस्टाइल ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited