हेल्थ

अब न धुआं न बिजली का झंझट, वैज्ञानिकों ने खोजा मच्छर भगाने का अनोखा उपाय, जानिए क्या है ये नया साइंटिफिक तरीका

Mosquito Repellent Sheets In Hindi: अब मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए न धुआं जलाने की जरूरत और न ही बिजली के झंझट का सामना करना पड़ेगा। वैज्ञानिकों ने विकसित किया है स्पेशियल रिपेलेंट शीट, जो मच्छरों को 50% तक दूर रखती है। जानें इसका नया साइंटिफिक तरीका और क्यों इसे WHO का समर्थन मिला है।

FollowGoogleNewsIcon

Mosquito Repellent Sheets In Hindi: गर्मी और बरसात के दिनों में मच्छरों से बचना सबसे बड़ी चुनौती बन जाता है। कोई कॉइल जलाता है तो कोई इलेक्ट्रिक मशीन का सहारा लेता है, लेकिन इन सबमें या तो धुआं होता है या बिजली की खपत। ऐसे में अब एक नया वैज्ञानिक उपाय सामने आया है, जिसमें न धुआं होगा और न ही बिजली का झंझट। WHO द्वारा समर्थित इस नए तरीके ने मच्छरों को भगाने में 50% तक असरदार परिणाम दिए हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या है यह नई खोज और कैसे यह हमारी जिंदगी को आसान बना सकती है।

Mosquito Repellent Sheets In Hindi

स्पेशियल रिपेलेंट शीट क्या है

वैज्ञानिकों ने एक खास तरह की स्पेशियल रिपेलेंट शीट बनाई है, जो कागज जितनी पतली होती है। यह शीट धीरे-धीरे हवा में सुरक्षित वाष्प छोड़ती है और मच्छरों को उस जगह से दूर रखती है। इसमें न आग की जरूरत है और न ही बिजली की, यही वजह है कि इसे आधुनिक और सुविधाजनक उपाय माना जा रहा है।

मच्छरों के काटने का खतरा आधा

रिपोर्ट के मुताबिक इस नई तकनीक से मच्छरों के काटने की घटनाओं में 50% से ज्यादा की कमी देखी गई है। यानी जहां पहले मच्छर आसानी से हमला कर लेते थे, वहीं अब यह शीट उन्हें पास आने ही नहीं देती।

End Of Feed