हेल्थ

Cancer की चपेट में आई एक और बॉलीवुड हसीना, हुआ स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टैटिक कैंसर, जानिए कितना होता है खतरनाक

Tannishtha Chatterjee Cancer: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी ने खुलासा किया है कि वे स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टैटिक कैंसर से जूझ रही हैं। पिता को कैंसर में खोने के बाद अब वे खुद इस गंभीर बीमारी से लड़ रही हैं। जानें इस बीमारी के खतरे और कैसे दोस्तों व परिवार का साथ उन्हें जीने की ताकत दे रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Tannishtha Chatterjee Cancer: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी ने सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वे पिछले 8 महीनों से स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टैटिक कैंसर से लड़ रही हैं। यह खबर उनके फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद भावुक करने वाली है। पिता को कैंसर से खोने के बाद अब तनिष्ठा खुद इस बीमारी से जूझ रही हैं। बावजूद इसके, उन्होंने हार नहीं मानी और सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर कर अपने दोस्तों और चाहने वालों को संदेश दिया कि मुश्किल समय में भी हिम्मत और प्यार ही असली ताकत है।

(फोटो - IG/Tannishtha Chatterjee)

सोशल मीडिया पर किया चौंकाने वाला खुलासा

तनिष्ठा चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि पिछले 8 महीने उनके लिए बेहद कठिन रहे। पिता को कैंसर में खोने के कुछ ही समय बाद उन्हें खुद स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टैटिक कैंसर की डायग्नोसिस हुई।

दो तस्वीरों से दिया प्यार और हिम्मत का संदेश

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में वे बाल कटवाकर सोफे पर मुस्कुराती नजर आईं, वहीं दूसरी तस्वीर में वे अपनी करीबी दोस्तों के साथ हंसी-खुशी वक्त बिताती दिखीं।

End Of Feed