हेल्थ

40 के बाद पुरुषों को भी रखना होता है हार्मोनल हेल्थ का खास ध्यान, ये लक्षण दिखते ही हो जाएंगे सावधान

Hormone Imbalance Symptoms In Men In Hindi: 40 की उम्र के बाद पुरुषों में हार्मोनल असंतुलन की समस्या आम हो जाती है। बाल झड़ना, लो लिबिडो, पेट की चर्बी, मूड स्विंग जैसे लक्षण नज़र आएं तो तुरंत सावधान हो जाएं। जानिए इन संकेतों और आसान घरेलू उपायों के बारे में।
Hormone Imbalance Symptoms In Men In Hindi

Hormone Imbalance Symptoms In Men In Hindi

तस्वीर साभार : iStock

Hormone Imbalance Symptoms In Men In Hindi: हम अक्सर सुनते हैं कि हार्मोनल असंतुलन केवल महिलाओं को प्रभावित करता है, लेकिन सच यह है कि 40 की उम्र के बाद पुरुषों में भी यह समस्या तेजी से बढ़ने लगती है। हार्मोन हमारे शरीर की ऊर्जा, मूड, मांसपेशियों, मेटाबॉलिज्म और यहां तक कि बालों पर भी असर डालते हैं। टेस्टोस्टेरोन की कमी, इंसुलिन रेजिस्टेंस या एस्ट्रोजन का असंतुलन पुरुषों में कई तरह के लक्षण दिखा सकता है। हेल्थ इन्फ्लूएंसर, हार्मोन एंड गट हेल्थ डायटीशियन मनप्रीत कालरा की मानें तो अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो ये छोटी-छोटी दिक्कतें आगे चलकर गंभीर हेल्थ प्रॉब्लम्स का कारण बन सकती हैं। आइए जानते हैं पुरुषों में हार्मोनल असंतुलन के 7 आम संकेत और उन्हें संभालने के आसान आयुर्वेदिक व फूड बेस्ड उपाय।

1. बाल झड़ना और गंजापन

पुरुषों में हार्मोनल असंतुलन का सबसे आम लक्षण मेल पैटर्न बाल्डनेस है। टेस्टोस्टेरोन से बनने वाला हार्मोन DHT (डायहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन) बालों की जड़ों को कमजोर कर देता है। बिच्छू बूटी (Nettle Root) की चाय पीने से DHT को ब्लॉक करने में मदद मिल सकती है और हेयर फॉल कम हो सकता है।

2. चेस्ट पर फैट या ‘मैन बूब्स’

40 की उम्र के बाद पुरुषों में एस्ट्रोजन का लेवल बढ़ने लगता है, जिससे चेस्ट पर फैट जमने लगता है। विटामिन B6 से भरपूर फूड्स और क्रूसीफेरस सब्जियां (जैसे ब्रोकली, पत्ता गोभी, फूलगोभी) शरीर से अतिरिक्त एस्ट्रोजन बाहर निकालने में मदद करती हैं।

3. लो लिबिडो और यौन इच्छा की कमी

टेस्टोस्टेरोन लेवल गिरने से पुरुषों में लो लिबिडो और थकान जैसी समस्या हो सकती है। अनार और अनानास का सेवन टेस्टोस्टेरोन को नैचुरली सपोर्ट करता है और यौन स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है।

4. पेट और कमर पर चर्बी

इंसुलिन रेजिस्टेंस और हार्मोनल गड़बड़ी के कारण पेट और कमर के आसपास फैट बढ़ने लगता है। दालचीनी का सेवन ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है और फैट बर्न करने में मददगार है।

5. गर्दन पर फैट हंप (Neck Hump)

लंबे समय तक स्ट्रेस रहने पर शरीर में कॉर्टिसोल हार्मोन बढ़ जाता है, जिससे गर्दन के पीछे फैट जमा होने लगता है। अश्वगंधा का सेवन तनाव को कम करता है और कॉर्टिसोल को नियंत्रित करने में सहायक है।

6. स्किन टैग्स

अगर आपकी बॉडी में बार-बार स्किन टैग्स बनने लगें तो यह इंसुलिन रेजिस्टेंस और हार्मोनल असंतुलन का संकेत हो सकता है। मेथी दाना ब्लड शुगर को नियंत्रित करने और मेटाबॉलिक हेल्थ सुधारने में मदद करता है।

7. मूड स्विंग और चिड़चिड़ापन

टेस्टोस्टेरोन की कमी का सीधा असर मूड और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। पुरुष जल्दी गुस्सा करने लगते हैं या डिप्रेशन महसूस कर सकते हैं। कद्दू के बीज टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने और मूड को स्टेबल करने में असरदार होते हैं।

40 की उम्र के बाद अगर ये लक्षण दिखाई देने लगें तो उन्हें हल्के में न लें। हार्मोनल असंतुलन समय रहते पहचानकर फूड और हर्ब्स से नियंत्रित किया जा सकता है। संतुलित आहार, तनाव कम करना और नियमित व्यायाम पुरुषों की हार्मोनल हेल्थ को लंबे समय तक बेहतर बनाए रखते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vineet author

विनीत टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में फीचर डेस्क के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़े हैं। वे मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। इन्हें हेल्थ, फिटनेस और न्य...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited