हेल्थ

घर बैठे करें टॉन्सिल्स का इलाज, बिना दवा के मिलेगी गले की सूजन और दर्द से निजात

Tonsils Infection Treatment at Home in Hindi : टॉन्सिल्स गले से जुड़ी एक आम समस्या है, जो आपको काफी परेशान कर सकती है। यदि आप टॉन्सिल्स के लिए कुछ कारगर घरेलू उपाय तलाश रहे हैं, तो आज हम आपको इसके लिए कारगर घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Tonsils Infection Treatment at Home in Hindi : टॉन्सिल्स गले से जुड़ा एक आम इंफेक्शन है। जो खासकर मौसम बदलने पर या ठंडी-गर्म चीजें खाने से होता है। इसमें आपके गले में सूजन, खराश, दर्द और निगलने में परेशानी होने लगती है। यह समस्या बच्चों और बड़ों दोनों को परेशान कर सकती है। जिससे निजात पाने के लिए लोग अक्सर दवाओं का सहारा लेते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे जिन्हें फॉलो कर आप टॉन्सिल्स की समस्या से जल्द निजात पा सकते हैं। आइए जानते हैं टॉन्सिल्स के लिए कुछ असरदार घरेलू इलाज।

tonsils infection treatment

गुनगुने पानी से गरारे करें

टॉन्सिल्स की सूजन और दर्द को कम करने के लिए गर्म पानी से गरारे करना सबसे आसान और असरदार उपाय है। इस पानी में अगर आप थोड़ा सा नमक डाल लें तो ये और भी बेहतर परिणाम दे सकता है। क्योंकि इससे आपके गले में मौजूद बैक्टीरिया खत्म होता है और जलन व खराश से राहत मिलेगी। आप दिन में 3–4 बार गरारे कर सकते हैं।

अदरक और शहद

खांसी हो या टॉन्सिल्स दोनों ही समस्याओं को जड़ से खत्म करने में अदरक और शहद का मिश्रण कारगर होता है। ये आपके गले की सूजन कम करके टॉन्सिल्स के इंफेक्शन में राहत दिलाता है। 1 चम्मच अदरक का रस निकालकर उसमें बराबर मात्रा में शहद मिलाकर दिन में दो चाट लें।

End Of Feed