हेल्थ

सीधी सेहत का राज छुपा है उल्टे पांव चलने में, जानिए कैसे सेहत में चार चांद लगा देगा वॉकिंग का ये तरीका

Ulte Paon Chalne Ke Fayde: उल्टा चलना यानी रिवर्स वॉकिंग एक आसान लेकिन असरदार एक्सरसाइज है। यह घुटनों और कमर दर्द को कम करता है, बैलेंस बेहतर करता है, कैलोरी तेजी से बर्न करता है और दिमाग को एक्टिव रखता है। जानिए उल्टे पांव चलने के ये कमाल के फायदे और क्यों इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।

FollowGoogleNewsIcon

Ulte Paon Chalne Ke Fayde: कभी सोचा है कि अगर आप रोज़ाना कुछ मिनट उल्टे पांव चलें तो यह आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है? जी हां, ये सुनने में थोड़ा अजीब ज़रूर लगता है, लेकिन सच यही है कि उल्टा चलना यानी रिवर्स वॉकिंग आपके शरीर और दिमाग दोनों के लिए बेहद असरदार एक्सरसाइज है। यह न केवल आपके घुटनों और कमर के दर्द को कम करता है बल्कि बैलेंस बेहतर करने, दिमाग को एक्टिव रखने और कैलोरी बर्न करने में भी मदद करता है। आइए जानते हैं, उल्टे चलने के ऐसे ही कमाल के फायदे।

Ulte Paon Chalne Ke Fayde

घुटनों और जोड़ों के लिए राहत

रोज़ाना उल्टा चलना घुटनों और जोड़ों पर पड़ने वाले दबाव को कम करता है। इससे जो लोग गठिया या घुटनों के दर्द से परेशान हैं, उन्हें आराम मिल सकता है। यह मांसपेशियों को स्ट्रेच करता है और घुटनों की मूवमेंट को आसान बनाता है।

संबंधित खबरें

बैलेंस और कॉर्डिनेशन बेहतर होता है

पीछे की ओर चलते समय हमारा दिमाग और शरीर एक साथ एक्टिव रहते हैं। इससे बैलेंस अच्छा होता है और समन्वय यानी कॉर्डिनेशन भी सुधरता है। यह आदत बढ़ती उम्र में गिरने की संभावना को काफी हद तक कम कर सकती है।

End Of Feed