हेल्थ

ज्यादा प्रोसेस्ड फूड खाने से मर्दों की फर्टिलिटी पर पड़ता है बुरा असर, घटती है स्पर्म क्वालिटी – स्टडी में खुलासा

Processed Foods In Excess Can Affect Male Fertility: हालिया स्टडी में पता चला है कि ज्यादा अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड खाने से पुरुषों की फर्टिलिटी और स्पर्म क्वालिटी पर बुरा असर पड़ता है। जानें कैसे पैकेज्ड फूड्स हार्मोनल बैलेंस बिगाड़कर प्रजनन क्षमता को प्रभावित करते हैं और इनके खतरनाक दुष्प्रभाव क्या हो सकते हैं।
Processed Foods In Excess Can Affect Male Fertility

Processed Foods In Excess Can Affect Male Fertility

तस्वीर साभार : iStock

Processed Foods In Excess Can Affect Male Fertility: आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में फास्ट फूड और पैकेज्ड स्नैक्स हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन गए हैं। चिप्स, बर्गर, फ्रेंच फ्राइज या कोल्ड ड्रिंक खाने-पीने में आसान और टेस्ट में भी लाजवाब लगते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनका ज्यादा सेवन आपकी सेहत ही नहीं बल्कि पुरुषों की फर्टिलिटी पर भी बुरा असर डालता है? हाल ही में हुई एक स्टडी में सामने आया है कि अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्स (UPF) पुरुषों के स्पर्म क्वालिटी को घटा सकते हैं और हार्मोनल बैलेंस को बिगाड़ देते हैं। आइए जानते हैं स्टडी में क्या खुलासा हुआ।

प्रोसेस्ड फूड और स्पर्म क्वालिटी का रिश्ता

स्टडी के मुताबिक जिन पुरुषों ने ज्यादा मात्रा में अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड खाए, उनमें स्पर्म क्वालिटी में गिरावट देखी गई। सिर्फ तीन हफ्तों में ही उनकी प्रजनन क्षमता पर असर पड़ा। यानी टेस्ट वही कैलोरी वाले खाने के साथ किया गया, लेकिन फर्क सिर्फ इतना था कि एक डाइट प्रोसेस्ड थी और दूसरी नेचुरल।

हार्मोनल लेवल पर पड़ा असर

जिन पुरुषों ने प्रोसेस्ड फूड खाया, उनके शरीर में टेस्टोस्टेरोन और FSH हार्मोन का स्तर घटा पाया गया। ये दोनों हार्मोन स्पर्म बनने और उनकी क्वालिटी को बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी होते हैं। हार्मोनल गड़बड़ी से पुरुषों की फर्टिलिटी सीधे प्रभावित होती है।

वजन और फैट में बढ़ोतरी

स्टडी में यह भी पाया गया कि अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड खाने वाले पुरुषों का वजन तेजी से बढ़ा। तीन हफ्तों में ही उनका फैट मास लगभग 1 किलो तक बढ़ गया। मोटापा और ज्यादा फैट का सीधा असर प्रजनन क्षमता पर पड़ता है।

पैकेजिंग केमिकल्स का खतरा

प्रोसेस्ड फूड ज्यादातर प्लास्टिक पैकेजिंग में आते हैं। इनमें मौजूद हानिकारक केमिकल्स जैसे फ्थैलेट्स शरीर में जाकर हार्मोनल बैलेंस बिगाड़ देते हैं। इससे पुरुषों की रिप्रोडक्टिव हेल्थ को और नुकसान होता है।

नेचुरल डाइट है बेहतर विकल्प

स्टडी में ये भी बताया गया कि अगर पुरुष अनप्रोसेस्ड या कम प्रोसेस्ड डाइट अपनाएं जैसे फल, सब्जियां, अनाज और नट्स, तो स्पर्म क्वालिटी बेहतर हो सकती है। मेडिटेरेनियन जैसी डाइट प्रजनन क्षमता को मजबूत बनाने में मदद करती है।

यह स्टडी साफ करती है कि अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड सिर्फ मोटापा या डायबिटीज की वजह नहीं बनते, बल्कि यह पुरुषों की फर्टिलिटी पर भी बुरा असर डालते हैं। स्पर्म क्वालिटी और हार्मोनल बैलेंस बिगड़ने से भविष्य में पिता बनने की संभावना भी घट सकती है। ऐसे में अगर आप अपनी हेल्थ और फर्टिलिटी को बेहतर रखना चाहते हैं, तो ज्यादा प्रोसेस्ड फूड्स से दूरी बनाकर नेचुरल और संतुलित डाइट अपनाना ही सबसे बेहतर विकल्प है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vineet author

विनीत टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में फीचर डेस्क के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़े हैं। वे मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। इन्हें हेल्थ, फिटनेस और न्य...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited