ये छोटे बीज हैं हेल्थ के पावरहाउस, शरीर को देते हैं मल्टीविटामिन जैसी ताकत, फायदे जान रह जाएंगे हैरान

Which Seeds Act Like Multivitamin In Hindi
Which Seeds Act Like Multivitamin In Hindi: हम अक्सर सोचते हैं कि शरीर को मल्टीविटामिन और सप्लीमेंट्स की जरूरत सिर्फ गोलियों से पूरी होती है। लेकिन सच ये है कि प्रकृति ने हमें कुछ ऐसे छोटे-छोटे बीज दिए हैं, जो सेहत के लिए किसी मल्टीविटामिन से कम नहीं। आयुर्वेदिक डॉक्टर भी मानते हैं कि अगर ये बीज रोजमर्रा की डाइट में शामिल कर लिए जाएं, तो शरीर को ताकत, एनर्जी और हेल्दी इम्यून सिस्टम आसानी से मिल सकता है। इनमें मौजूद प्रोटीन, हेल्दी फैट, फाइबर और जरूरी विटामिन्स बॉडी को अंदर से मजबूत बनाते हैं। आइए जानते हैं इन बीजों के खास फायदे, जो आपकी डाइट को हेल्थ पावरहाउस बना सकते हैं।
अलसी के बीज
अलसी के बीज यानी फ्लैक्स सीड्स ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं। ये दिल को हेल्दी रखते हैं और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मददगार साबित होते हैं। साथ ही इनमें मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है और दिमाग को एक्टिव बनाए रखने में सहायक होता है।
सूरजमुखी के बीज
सूरजमुखी के बीज विटामिन E से भरपूर होते हैं, जो एक पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट है। ये न सिर्फ स्किन को ग्लो देते हैं, बल्कि शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत बनाते हैं। इनका सेवन तनाव कम करने और एनर्जी लेवल बनाए रखने में भी मदद करता है।
कद्दू के बीज
कद्दू के बीज मैग्नीशियम, जिंक और आयरन से भरपूर होते हैं। ये हड्डियों को मजबूत बनाने के साथ-साथ शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को भी बेहतर बनाते हैं। खास बात ये है कि इनमें मौजूद मैग्नीशियम नींद की क्वालिटी को सुधारने में मदद करता है।
चिया सीड्स
चिया सीड्स आजकल फिटनेस लवर्स के बीच काफी पॉपुलर हो गए हैं। इनमें मौजूद फाइबर लंबे समय तक पेट भरे होने का अहसास कराता है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है। साथ ही ये बीज पाचन तंत्र को हेल्दी रखने में भी असरदार हैं।
तिल के बीज
तिल के छोटे-छोटे बीज कैल्शियम और प्रोटीन का अच्छा सोर्स माने जाते हैं। ये न सिर्फ हड्डियों को मजबूत बनाते हैं, बल्कि शरीर को एनर्जी देने का काम भी करते हैं। तिल का नियमित सेवन ठंड के मौसम में खास तौर पर हेल्थ और इम्यूनिटी को बढ़ाता है।
इन छोटे-छोटे बीजों की ताकत को कभी कम मत आंकिए। ये हेल्थ के पावरहाउस हैं, जो शरीर को मल्टीविटामिन जैसी पूरी एनर्जी और न्यूट्रिशन देते हैं। इन्हें डाइट में शामिल करना न तो मुश्किल है और न ही महंगा। सुबह के नाश्ते में, सलाद में या फिर स्नैक्स की तरह आप आसानी से इनका सेवन कर सकते हैं। अगर आप भी दवाइयों की बजाय नैचुरल तरीके से सेहतमंद रहना चाहते हैं, तो ये बीज आपके लिए बेस्ट सुपरफूड साबित हो सकते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विनीत टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में फीचर डेस्क के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़े हैं। वे मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। इन्हें हेल्थ, फिटनेस और न्य...और देखें

बिना भूखे रहे भी कम हो जाएगा वजन, मोम की तरह चर्बी को पिघला देंगे ये आसान आयुर्वेदिक नुस्खे

पुरुष रहते हैं नॉर्मल, मगर महिलाओं को क्यों ज्यादा लगती है ऑफिस में ठंड? जानिए साइंटिफिक वजह

प्रेग्नेंसी के दौरान भूलकर भी न करें अल्कोहल का सेवन, बच्चे को पहुंचा सकता है नुकासन, डॉ. मीरा पाठक से क्या है इसके साइड इफेक्ट्स

क्या है AI डिप्रेशन सिंड्रोम, टेक्नोलॉजी के युग में क्यों बढ़ रहा युवाओं का अकेलापन और उदासी, बता रहे हैं एक्सपर्ट

नहीं पूरी हो रही रातों की नींद? जानिए कैसे आपको बीमार बना रही ये आदत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited