हेल्थ

ये लक्षण दिखते ही तुरंत करें डॉक्टरों से संपर्क, हो सकता है टाइफाइड, जानें लक्षण और बचाव के उपाय

टाइफाइड दूषित भोजन और पानी से फैलता है। ऐसे में समय रहते इसका इलाज करवा बेहद जरूरी है। इसके लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करके इलाज करवाना चाहिए।यहां हम आपको टाइफाइट के लक्षण और बचाव के उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं।
टाइफाइड के लक्षण और बचाव के उपाय (Image: istock)

टाइफाइड के लक्षण और बचाव के उपाय (Image: istock)

टाइफाइड (Typhoid) एक बैक्टीरियल संक्रमण है जो साल्मोनेला टाइफी (Salmonella Typhi) नामक बैक्टीरिया के कारण होता है। यह बैक्टीरिया आमतौर पर दूषित पानी और भोजन के माध्यम से फैलता है। यह एक गंभीर बीमारी है जो जानलेवा भी हो सकती है अगर इसका सही समय पर इलाज न किया जाए। टाइफाइड के लक्षण धीरे-धीरे सामने आते हैं और शुरुआत में सामान्य फ्लू जैसे लग सकते हैं। ये लक्षण संक्रमण के 1 से 3 हफ्ते बाद दिखना शुरू हो सकते हैं। यहां इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं टाइफाइड के लक्षण क्या क्या है और बचाव के उपाय।

टाइफाइड के लक्षण

तेज बुखार: टाइफाइड का सबसे प्रमुख लक्षण लगातार और बढ़ता हुआ बुखार है, जो 104°F तक पहुंच सकता है।

कमजोरी और थकान: शरीर में अत्यधिक कमजोरी महसूस होना।

सिरदर्द: लगातार और तेज सिरदर्द।

पेट में दर्द: पेट में ऐंठन और बेचैनी।

कब्ज़ या दस्त: कुछ लोगों को कब्ज़ होती है, जबकि दूसरों को दस्त।

भूख न लगना: खाने की इच्छा में कमी।

शरीर पर लाल चकत्ते: कुछ लोगों में, पेट या छाती पर गुलाबी-लाल रंग के छोटे चकत्ते दिखाई दे सकते हैं।

टाइफाइड से बचाव के उपाय

साफ पानी पिएं

हमेशा उबला हुआ या फिल्टर किया हुआ पानी ही पिएं। अगर आप बाहर हैं, तो सीलबंद बोतल का पानी ही इस्तेमाल करें।

स्वच्छ भोजन खाएं

केवल अच्छी तरह से पका हुआ भोजन ही खाएं। कच्चे फल और सब्जियां खाने से बचें, जब तक कि उन्हें अच्छी तरह से धोया और छीला न गया हो। इसके अलावा स्ट्रीट फूड खाने से बचें, क्योंकि यह दूषित हो सकता है। दूध और दूध से बने उत्पादों का सेवन करने से पहले उन्हें अच्छी तरह से उबाल लें।

हाथों की सफाई

खाना खाने से पहले और बाद में, और शौचालय का उपयोग करने के बाद अपने हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह धोएं।

टीकाकरण

टाइफाइड का टीका उपलब्ध है। यह टाइफाइड के जोखिम को काफी कम कर सकता है। अगर आप ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहां टाइफाइड का खतरा अधिक है, या आप किसी ऐसे क्षेत्र की यात्रा कर रहे हैं, तो डॉक्टर की सलाह पर टीका जरूर लगवाएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Ritu raj author

ऋतु राज टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में लाइफस्टाइल डेस्क में बतौर चीफ कॉफी एडिटर कार्यरत हैं। उनकी हेल्थ और लाइफस्टाइल की खबरों पर अच्छी पकड़ है। यहां...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited