हेल्थ

कभी ट्रैक पर फर्राटा भरता था ये एथलीट, अब सीढ़ियां तक चढ़ना हुआ मुश्किल, जानें क्यों हुआ ऐसा

उसेन बोल्ट का नाम धरती पर सबसे तेज दौड़ने वाले इंसान के रूप में दर्ज रहा है। लेकिन अब जब वो ट्रैक से ही दूर हैं तो उनके लिए सीढ़ियां चढ़ना तक मुश्किल हो गया है। लेकिन ऐसा क्यों हो रहा है। क्या है इसके पीछे की वजह - जानें यहां।

FollowGoogleNewsIcon

Health news: एक समय में धरती के सबसे तेज दौड़ने वाले आदमी के रूप में जाने जाने वाले यूसेन बोल्ट अब एक शांत, रिटायर जीवन जी रहे हैं। वह अपने तीन बच्चों की देखभाल करते हैं और फिल्में देखते हैं। उसेन बोल्ट से आठ बार ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता है। हालांकि 2017 के बाद से वह ट्रैक पर एक्टिव नहीं हैं।

उसेन बोल्ट कहां हैं, क्या कर रहे हैं (Pic: Instagram/Usainbolt)

द गार्डियन को दिए अपने एक इंटरव्यू में उसेन ने बताया है - मैं बच्चों को स्कूल भेजने के लिए बस समय पर उठता हूं। फिर मेरा रुटीन इस पर निर्भर करता है कि मुझे क्या करना है। अगर मूड अच्छा है तो मैं कसरत करता हूं। मैंने कुछ सीरीज देखी हैं और बच्चों के घर आने तक आराम कर रहा हूं। जब वो आएंगे तो उनके साथ कुछ समय बिताउंगा। जब उनसे परेशान होने लगता हूं तो थोड़ा बाहर जाता हूं। इन दिनों मुझे लेगो भी पसंद आ रहा है।

उसेन बोल्ट को क्या समस्या है

39 वर्ष की उम्र में, बोल्ट के लिए एक्सरसाइज अब जिम तक सीमित रह गई है। वह कहते हैं कि कभी-कभी सीढ़ियां चढ़ना भी उनको चुनौतीपूर्ण लगता है। बकौल उसेन - मैं ज्यादातर जिम वर्कआउट करता हूँ। मैं इसका बड़ा प्रशंसक नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि अब मुझे वास्तव में दौड़ना शुरू करना होगा। क्योंकि जब मैं तक सीढ़ियां चढ़ता हूँ, तो मेरी सांसें फूल जाती हैं। मुझे लगता है कि जब मैं वर्कटाउट दोबारा शुरू करूंगा, तो शायद मुझे कुछ ऐसे तरीके अपनाने होंगे ताकि मेरी ब्रीदिंग वापस सही हो सके।

End Of Feed