हेल्थ

डायबिटीज वाले लोग नंगे पैर क्यों न चलें? फायदे के चक्कर में हो जाएगा नुकसान, एक्सपर्ट ने बताई बड़ी वजह

Barefoot Walking Risks In Diabetes: आमतौर पर हम देखते हैं कि डायबिटीज के मरीज सुबह नंगे पैर जमीन पर या घास पर पैदल चलते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं की ऐसा करना सेहत के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन डायबिटीज के मरीजों के लिए नंगे पैर चलना नुकसानदेह हो सकता है। इससे कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। हाल ही में एक आयुर्वेदिक एक्सपर्ट ने इसकी वजह बताई है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं....

FollowGoogleNewsIcon

Barefoot Walking Risks In Diabetes: अक्सर लोग बेहतर स्वास्थ्य और मानसिक शांति के लिए "ग्राउंडिंग" यानी नंगे पैर चलने की सलाह देते हैं। आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि इससे शरीर को एनर्जी बैलेंस मिलता है और तनाव भी कम होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए यह आदत खतरनाक साबित हो सकती है?

Barefoot Walking Risks In Diabetes

हेल्थ इन्फ्लुएंसर और आयुर्वेदिक डॉक्टर नील सवालिया के मुताबिक, डायबिटीज पेशेंट्स को पैरों की देखभाल पर खास ध्यान देना चाहिए। नंगे पैर चलने से पैरों में चोट, संक्रमण और अल्सर जैसी गंभीर समस्या हो सकती है, जो धीरे-धीरे बिगड़कर अंग कटने (amputation) तक का कारण बन सकती है। तो आइए जानते हैं कि एक्सपर्ट्स क्यों डायबिटीज के मरीजों को नंगे पैर चलने से मना करते हैं और इसके सुरक्षित विकल्प क्या हो सकते हैं।

पैरों की नर्व सेंसेटिविटी कम हो जाती है

डायबिटीज में धीरे-धीरे पैरों की नसों की संवेदनशीलता (nerve sensitivity) कम हो जाती है। ऐसे में अगर पैर में छोटी-सी चोट, कांटा या खरोंच लग भी जाए, तो कई बार मरीज को पता ही नहीं चलता। यही छोटी-सी लापरवाही बाद में बड़े खतरे का कारण बन सकती है।

End Of Feed