हेल्थ

ना छोड़ा खाना, ना ही कोई एक्सरसाइज..विद्या बालन ने वेट लॉस के लिए अपनाई ये खास डाइट, यूं बनीं फैट टू फिट

Vidya Balan Weight Loss In Hindi: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन ने अपने वेट लॉस ट्रांसफोर्मेशन से सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने कुछ साल पहले ही जबरदस्त वेट लॉस किया था। हैरानी की बात यह है कि विद्या बालन ने अपने वजन घटाने के सफर में ना तो खाना छोड़ा, ना ही कोई एक्सरसाइज की। उन्होंने सिर्फ अपनी डाइट पर फोकस किया और एक खास डाइट को अपनाया । चलिए जानते हैं उनका वेट लॉस सीक्रेट....

FollowGoogleNewsIcon

Vidya Balan Weight Loss In Hindi: बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस विद्या बालन आज सिर्फ अपनी फिल्मों की वजह से ही नहीं, बल्कि अपनी जबरदस्त फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी खूब चर्चा में हैं। सबसे दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने ना तो खाना छोड़ने का तरीका अपनाया, ना ही घंटों तक एक्सरसाइज की। फिर भी उन्होंने वजन घटाया, वो भी बड़े ही आराम से। विद्या ने एंटी-इंफ्लेमेटरी डाइट अपनाई (Anti-inflammatory diet), जिसकी मदद से उन्होंने ना सिर्फ वजन घटाया बल्कि अपने शरीर की सूजन और थकान जैसी परेशानियों से भी राहत पाई। आइए जानते हैं विद्या का ये खास डाइट प्लान और इसके फायदे।

Vidya Balan Weight Loss In Hindi

एंटी-इंफ्लेमेटरी डाइट से हुआ फैट बर्न -Vidya Balan Anti-inflammatory diet for weight loss

विद्या बालन ने अपनी बॉडी की सूजन कम करने पर सबसे पहले ध्यान दिया। इसके लिए उन्होंने एंटी-इंफ्लेमेटरी डाइट अपनाई, जिसमें ऐसे फूड्स शामिल होते हैं जो शरीर में जलन या सूजन को बढ़ाते नहीं, बल्कि उसे कम करते हैं। इससे मेटाबॉलिज्म बेहतर हुआ और बिना एक्सरसाइज के भी फैट धीरे-धीरे बर्न होने लगा।

खाने का टाइम फिक्स किया

इस डाइट की सबसे अच्छी बात ये है कि विद्या ने किसी तरह की क्रैश डाइट या फास्टिंग नहीं की। उन्होंने सिर्फ खाना खाने का टाइम फिक्स किया और शरीर की जरूरत के हिसाब से खाया। इससे न भूख लगी, न थकान महसूस हुई, और वजन भी धीरे-धीरे कम होता गया।

End Of Feed