World Coconut Day : सेहत का खजाना है नारियल, लेकिन भूलकर भी न खाएं ये लोग, वरना सेहत को होगा भारी नुकसान

benefits and side effects of coconuts
World Coconut Day 2025 : हर साल 2 सितंबर का दिन विश्व नारियल दिवस (World Coconut Day) के रूप में मनाया जाता है। सेहत के लिए भरपूर फायदेमंद नारियल को भारतीय संस्कृति में भी बेहद शुभ माना गया है। इसमें मौजूद तमाम पोषक तत्व न केवल आपके शरीर को एनर्जी देते हैं बल्कि कई तरह की बीमारियों से बचाव में भी काफी मदद करते हैं। नारियल पानी से लेकर नारियल तेल और नारियल के गूदे तक इस हर एक चीज हेल्थ के लिए फायदेमंद है। लेकिन ध्यान रखें कि ये सभी लोगों के लिए समान रूप से सुरक्षित नहीं है। जी हां आज हम आपको कुछ लोगों के बारे में बताएंगे जिन्हें नारियल से दूरी बनानी चाहिए, क्योंकि यह उनकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
नारियल के फायदे
- नारियल एक एनर्जी बूस्टर का काम करता है, क्योंकि नारियल में मीडियम-चेन ट्राइग्लिसराइड्स (MCTs) होते हैं, जो आपको तुरंत ऊर्जा प्रदान करते हैं।
- नारियल का सेवन करने से आपका डाइजेशन बेहतर होता है। क्योंकि नारियल में फाइबर की मात्रा भरपूर होती है।
- शरीर में पानी को कमी को दूर करने के लिए नारियल का पानी बेस्ट है। इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर नारियल पानी शरीर को तुरंत हाइड्रेट करता है।
- यदि सीमित मात्रा में नारियल का सेवन किया जाए तो इसमें मौजूद पोटेशियम आपकी हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद करता है।
- स्किन और हेयर की हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल त्वचा और बाल दोनों पर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - सिर्फ एक्सरसाइज से नहीं चलेगा काम, वेट लॉस के लिए जरूरी है डाइट में बदलाव, तभी मिलेगा पूरा रिजल्ट
किन लोगों को नारियल खाने से बचना चाहिए?
दिल के मरीज
जिन लोगों का कोलेस्ट्रॉल हाई रहता है, उन्हें नारियल के तेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि नारियल तेल में सैचुरेटेड फैट की मात्रा होती है। जिसके सेवन से हार्ट रोग का खतरा बढ़ सकता है।
डायबिटीज के मरीज
नारियल और ड्राई कोकोनट दोनों में ही कार्बोहाइड्रेट और फैट की मात्रा अधिक पाई जाती है। जो आपके ब्लड शुगर लेवल को तेजी से बढ़ा सकती है। यही कारण है कि डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए।
किडनी पेशेंट्स
नारियल पानी में पोटैशियम की मात्रा भरपूर होता है। यही कारण है कि किडनी रोगियों को नारियल पानी का सेवन न करने की सलाह दी जाती है। क्योंकि उनके लिए पोटेशियम की अधिकता खतरनाक साबित हो सकती है।
एलर्जी वाले मरीज
एलर्जी से जूझ रहे लोग जिन्हें स्किन रैश, सूजन या पेट से जुड़ी समस्याएं हैं, उन्हें नारियल का सेवन करने से एक्सपर्ट की राय लेनी चाहिए। क्योंकि इससे आपकी एलर्जी की समस्या और अधिक बढ़ सकती है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
गुलशन कुमार टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हैं। गुलशन कुमार उत्तर प्रदेश के खुर्जा शहर से ताल्लुक रखते हैं। इन्हें हेल्थ, लाइफस्टाइल ...और देखें

बरसात और बाढ़ की वजह से भरा पानी है सेहत के लिए खतरा, बन सकता है इन खतरनाक बीमारियों की वजह, जान लें बचाव

डायबिटीज के मरीज फॉलो करें ये हेल्दी डाइट प्लान, जरा भी नहीं बढ़ेगा ब्लड शुगर!

Energy Drinks Ban: बच्चों के लिए कैसे खतरनाक हैं एनर्जी ड्रिंक्स, ब्रिटेन में क्यों लगाया जा रहा बैन, बता रहे हैं एक्सपर्ट

सिर्फ प्रेगनेंसी ही नहीं हर उम्र के लोगों के लिए जरूरी है फोलिक एसिड, जान लें फायदे

पीरियड्स साइकिल में सुधार लाएंगे ये असरदार योगासन, सस्ते में होगा बड़ी समस्या का समाधान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited