देश

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बहावलपुर और लाहौर में एक्टिव थे 11 SIM कार्ड, नेपाल के नागरिक की गिरफ्तारी से खुलासा!

सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार नेपाली नागरिक ISI को भारतीय सिम कार्ड की सप्लाई करता था। खुलासा हुआ है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बहावलपुर और लाहौर में 11 SIM कार्ड एक्टिव थे।

FollowGoogleNewsIcon

Operation Sindoor: नेपाल में बड़े घटनाक्रम के बीच भारत में नेपाल का नागरिक जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुआ है। इस नेपाली नागरिक को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने बड़ा जासूसी मॉड्यूल पकड़ा है। सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार नेपाली नागरिक ISI को भारतीय सिम कार्ड की सप्लाई करता था। खुलासा हुआ है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बहावलपुर और लाहौर में 11 SIM कार्ड एक्टिव थे।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में सक्रिय थे भारतीय SIM

16 सिम कार्ड खरीदे गए थे

सूत्रों के मुताबिक 16 सिम कार्ड खरीदे गए, जिनमें से 11 पाकिस्तान के बहावलपुर, लाहौर में व्हाट्सऐप पर एक्टिव मिले। आरोपी को यूएस वीजा का लालच देकर ISI एजेंट्स ने फंसाया था। सूत्रों के मुताबिक ISI हैंडलर के भी नेपाल में होने की खबर है।

पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर

बीते 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम के पास स्थित बैसरन घाटी में पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने छुट्टियां मना रहे लोगों पर बर्बर हमला किया। इस हमले में कुल 26 लोगों की जान गई। आतंकियों ने लोगों से उनका धर्म पूछकर उनकी हत्या की। मारे गए लोगों अधिकांश हिंदू पर्यटक थे। इसके बाद इस हमले के जवाब में भारतीय सेना ने छह-सात मई की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया। भारतीय सेना ने अपने हमलों से पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ढांचों को नष्ट कर दिया था।

End Of Feed