देश

जगदीप धनखड़ ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन को दी बधाई, कही ये बात

एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने विपक्ष के बी सुदर्शन रेड्डी के साथ सीधे मुकाबले में उपराष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके अचानक इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुआ।
jagdeep

भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Photo- PTI)

Jagdeep Dhankhar: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने उत्तराधिकारी सी. पी. राधाकृष्णन को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि उनके व्यापक अनुभव से उपराष्ट्रपति का पद और अधिक गौरव प्राप्त करेगा। बता दें कि जुलाई में पद छोड़ने के बाद धनखड़ का यह पहला सार्वजनिक बयान था।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार राधाकृष्णन ने मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में 452 वोट हासिल कर जीत हासिल की। दूसरी ओर विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले।

धनखड़ ने पत्र लिखकर क्या कहा?

राधाकृष्णन को लिखे एक पत्र में धनखड़ ने कहा, 'इस प्रतिष्ठित पद पर आपका आसीन होना हमारे राष्ट्र के प्रतिनिधियों के विश्वास और भरोसे को दर्शाता है।' उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में राधाकृष्णन के व्यापक अनुभव को देखते हुए, उनके नेतृत्व में यह पद 'निश्चित रूप से और भी अधिक सम्मान एवं गौरव प्राप्त करेगा।'

धनखड़ ने दिया था इस्तीफा

बता दें कि एक आश्चर्यजनक कदम के तहत धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके अचानक इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुआ। एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने विपक्ष के बी सुदर्शन रेड्डी के साथ सीधे मुकाबले में उपराष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। बीआरएस, बीजेडी और शिरोमणि अकाली दल सहित कई दलों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। मतगणना शाम 6 बजे के बाद शुरू होगी और परिणाम देर शाम तक आ गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nitin Arora author

    नितिन अरोड़ा टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में न्यूज डेस्क पर सीनियर कॉपी एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. पिछले आधे दशक से अधिक समय से कई मीडिया संस्थानों में ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited